जामिया में स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए शिक्षकों का प्रधानमंत्री को पत्र

पत्र में कहा गया कि स्थायी कुलपति नहीं होने से कई प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं , इससे शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों का करियर बर्बाद हो रहा है।

ई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शिक्षकों ने स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिस में जामिया के शिक्षकों ने प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि जामिया में 12 नवंबर 2023 से कुलपति का पद खाली है. इस बीच दो कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किये गये, लेकिन स्थायी कुलपति नहीं होने से कई प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।

इससे शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों का करियर बर्बाद हो रहा है। कई शिक्षकों की प्रोन्नति भी रोक दी गयी है. प्रशासनिक मामलों से जुड़ी नीतियां नहीं बन पा रही हैं जो निश्चित तौर पर विश्वविद्यालय का बड़ा नुकसान है.

पत्र में यह भी कहा गया है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए कुलपति की नियुक्ति के लिए स्क्रीनिंग के बाद फरवरी 2024 में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अब तक इसके लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है , हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नये कुलपति की नियुक्ति हो ताकि विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिले और विश्वविद्यालय का अपना हित भी प्रभावित न हो।