प्रतिभाशाली छात्राओं को किया गया सम्मानित, डीसीपी सुरेखा और एसएचओ मनोज कुमार रहे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली/नया भारत 24 ब्यूरो
राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली के सीनियर सेक्शन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन पाक की आयतों की तिलावत और उनके अंग्रेज़ी अनुवाद के साथ हुई, जिसे छात्राओं ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में थाना कमला मार्केट से डीसीपी सुरेखा जी, थाना हौज़ काज़ी से एसएचओ मनोज कुमार जी और विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती ज़किया माजिद सिद्दिकी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। इसके अलावा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुलसुम ज़हरा, प्राइमरी विभाग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोफिया शमीम, प्री-प्राइमरी विभाग की प्रमुख श्रीमती बिल्किस दुर्रानी, पीटीए सदस्य और छात्राओं के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रतिभाओं को मिला मंच
समारोह में विभिन्न शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। कला, खेल, भाषा दक्षता, अनुशासन, उपस्थिति और प्रार्थना प्रस्तुति जैसे कई आयामों में अव्वल रहने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
गांधी हाउस बना श्रेष्ठ हाउस, ‘ऑल राउंडर’ छात्राओं का चयन
विद्यालय में हर वर्ष जूनियर और सीनियर वर्ग से एक-एक ‘ऑल राउंडर’ छात्रा का चयन किया जाता है। इस बार यह सम्मान कक्षा आठवीं की साराह लईक और कक्षा ग्यारहवीं की साराह शहाब को प्राप्त हुआ। वहीं, कक्षा 8 की फर्ख़दा वदूद, कक्षा 11 की ख़दीजा खुर्शीद और आमना खान को ‘राइजिंग स्टार’ के पुरस्कार से नवाज़ा गया।
डीसीपी ने विद्यालय की सराहना की
मुख्य अतिथि डीसीपी सुरेखा जी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह स्कूल इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे घर में भी ऐसा वातावरण बनाएं, जिससे बालिकाएं अपनी प्रतिभा को खुलकर सामने ला सकें।
समारोह का संचालन छात्राओं ने किया, राष्ट्रगान के साथ समापन
समारोह का संचालन कुशलता से कक्षा 11 की छात्राएं ख़दीजा खुर्शीद और आमना खान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ स्वर मिलाया।
प्रधानाचार्या का आभार
समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती कुलसुम ज़हरा ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के हर प्रयास की सफलता अभिभावकों के सहयोग से ही संभव होती है।