दिल्ली में जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त किताबों का वितरण,बाग सोसाइटी और DYWA की सराहनीय पहल

मौजपुर में आयोजित कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी गई पाठ्यपुस्तकें, शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों के योगदान पर भी डाला गया प्रकाश।

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली में शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए बाग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन (DYWA) के सहयोग से मुफ्त पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया। यह आयोजन मौजपुर स्थित फातिमा मैरिज होम, साहिल पब्लिक स्कूल के पास, गुरुद्वारा मोहल्ला में किया गया।

मुफ़्त पुस्तकें प्राप्त करने वाली छात्राएं (NayaBharat 24

इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के उन मेधावी छात्रों को किताबें प्रदान की गईं, जिन्होंने अपनी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं। कार्यक्रम में DYWA के उपाध्यक्ष मोहम्मद तकी, अब्दुल मजीद और राशिद फरहान ने विशेष रूप से भाग लिया और छात्रों को किताबें सौंपीं।

इस अवसर पर करोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नदीम अहमद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम प्रकाश सैनी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

बाग सोसाइटी के अध्यक्ष सैयद रियाजुल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि अपने ने बच्चों, विशेषकर बेटियों को शिक्षा के आभूषण से सुसज्जित करना आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है।उन्होने यह भी जानकारी दी कि संस्था द्वारा कंप्यूटर कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग, उर्दू व अरबी भाषा प्रशिक्षण, कैलिग्राफी सहित कई शैक्षिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनका इच्छुक विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में मोहम्मद तकी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सहायता हेतु काउंसलिंग भी प्रदान की।

प्रोफेसर डॉ. नदीम अहमद ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, की ज्ञान की प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण जरूरी है। आज बेटियां शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई छात्र NIIT परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो वह संस्था से संपर्क कर मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा सकता है।

इस कार्यक्रम के आयोजन में मोहम्मद सआद, तस्लीम अनवर अंसारी, नाजिम, मोहम्मद असलम, खुशबू, राशिद खान, कुमारी शबनूर और मोहम्मद समीर सहित अन्य सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।