सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर बरसे नेता
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली कांग्रेस ने राजधानी की सभी मदर डेयरियों पर दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को हस्ताक्षर अभियान और विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। यह अभियान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में चलाया गया। इसी कड़ी में सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जोरदार विरोध दर्ज कराया गया।
गौतमपुरी वार्ड-226 से ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रियासत साहिल ने इस अवसर पर कहा कि दूध हर घर की दैनिक आवश्यकता है, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार के कार्यकाल (2014–2025) में आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हितों की रक्षा कर रही है, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग की अनदेखी की जा रही है।
रियासत साहिल ने आंकड़ों के साथ सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “2014 में दूध ₹48 प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर ₹69 प्रति लीटर हो गया है — यानी लगभग 44% की वृद्धि। सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।”
विरोध प्रदर्शन में कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें हाजी चाँद, राजेंद्र प्रधान, अख्तर सिद्दीकी, निज़ाम खान, राजा सिकंदर, फहीम खान, वसीम मिर्ज़ा, मुर्तजा सलमानी, अनवर, के एस कमल, राजीव शर्मा, और राजीव शामिल थे। सभी ने एक स्वर में दूध की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की।