दिल्ली देहात के जर्जर सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्धार के लिए दिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल से गुहार लगाई

“दिल्ली कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने उपराज्यपाल से कहा कि अगर एक महीने में सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार नहीं करवाया गया या गैर कानूनी कब्जा किए गए दफ्तर खाली नहीं करवाएं तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर गांव में विरोध प्रदर्शन करेगी”

दिल्ली देहात के जर्जर सामुदायिक भवन : फोटो नया भारत 24

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)दिल्ली कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने उपराजपाल को पत्र लिखकर दिल्ली देहात के जर्जर सामुदायिक भवनों का मुद्दा उठाया है। यही नहीं, पत्र में उन सामुदायिक भवनों को तुरंत खाली कराने की मांग की गई है, जिनमें आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के दफ्तर खोल दिए गए हैं। डॉ. नरेश कुमार ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली देहात के बहुत से सामुदायिक भवनों में दफ्तर चल रहे हैं।इन्हें खाली कराया जाए, ताकि जिस उद्देश्य के लिए ये सामुदायिक भवन बनाएं गए वो उद्देश्य पूरा हो सकें।

पत्र में कहा गया है कि दिल्ली देहात में करीब 5 दर्जन से ज्यादा ऐसे सामुदायिक भवन है जो भूत बगलें में बदल गए है जहां पर असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल लिया है। इनमें मवेशी बांधे जा रहे हैं।इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सामुदायिक भवनों पर कब्जा कर अपना दफ्तर बना लिया है। नया बांस सरीखे कई जगह पर दिल्ली सरकार के दफ्तर चल रहे है। डॉ नरेश कुमार ने इस पत्र के माध्यम से यह भी गुहार लगाई कि दिल्ली सरकार के यह दावे करती है कि गांवों का विकास हो परंतु सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार ने गांवों के निर्माण में एक ईट भी नहीं लगाई।

डॉ. नरेश कुमार ने इस पत्र के माध्यम से उपराज्यपाल से कहा कि अगर एक महीने में इस सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार नहीं करवाया या ये दफ्तर खाली नहीं करवाएं गए तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव जी के नेतृत्व में हर गांव में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।