मुंडका विधानसभा क्षेत्र के स्वर्ण पार्क क्षेत्र और मुंडका गांव के लोग सड़कों पर पानी भरने से परेशान

 

फिरनी रोड पर भरे पानी की निकासी का नहीं है कोई समाधान, जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर, फैल रही हैं डेंगू, मलेरिया और अन्य जानलेवा बीमारियां, कई बार जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई, बोले कांग्रेस नेता डॉ. नरेश कुमार, गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य व जल निकासी की मांग 

दिल्ली कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता और मुंडका विधान सभा से पूर्व उम्मीदवार डॉ नरेश कुमार

नई दिल्ली (नया भारत 24 ब्यूरो) मुंडका का विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अनाधिकृत कॉलोनी स्वर्ण पार्क क्षेत्र और मुंडका गांव के लोग सड़कों पर पानी भरने से परेशान हैं। यहां पिछले 2 साल से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है , इसके अलावा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, नालियों की सफाई नहीं हो रही है, इतना ही नहीं पीने का पानी और गंदा पानी मिल रहा है और लोग इसे पीने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से स्मार्ट विलेज बनाने का दावा किया जा रहा है,लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है।गांव के लोग काफी समय से यहां रह रहे हैं- विधायक, पार्षद या डीएम, सभी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक फिरनी रोड मुंडका से पानी नहीं निकाला जा रहा है, गंदगी भरी पड़ी है ,हर घर में गंदगी का अंबार है, सड़क पर भरे पानी से घर-घर में डेंगू, मलेरिया और अन्य जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं, जबकि घरों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी गंदा, खारा आता है. और पानी का बिल भी बहुत ज्यादा है, यहां न तो बुनियादी सुविधाएं हैं, न जल निकासी, न ही दवा का छिड़काव और न ही मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए कोरियन टेबलेट दी जाती है ।

दिल्ली कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता और मुंडका विधान सभा से पूर्व उम्मीदवार डॉ नरेश कुमार ने कहा कि मुंडका विधानसभा क्षेत्र के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, वे किसी भी समस्या के लिए भगवान पर भरोसा करते हैं। कई बार निर्वाचित प्रतिनिधियों, निगम पार्षदों, विधायकों से शिकायत करने के बाद भी उनके कानों तक जूं नहीं रेंगती, दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल कागजों पर तो दावे करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत शून्य है । उन्होंने ने मांग करते हुए कहा कि मुंडका गांव में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाए तथा सड़कों पर भरे पानी को जल्द से जल्द हटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए।