सीलमपुर विधानसभा के लोग हर त्योहार और जश्न मिलजुल कर मानाते है और एक दुसरे का अहतराम करते है: चौधरी जुबैर अहमद
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने शीट मार्केट सीलमपुर, लकड़ी मार्केट वैलकम, और पीली मिट्टी जनता कॉलोनी मे जशन ए ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर जुलूस मे शामिल हुए।
चौधरी जूबैर अहमद के साथ सैय्यद नासिर जावेद, नदीम खान,डाक्टर जहांगीर, रियाज उददीन राजू,जरार अहमद, राव नावेद,फैजान कुरेशी, संजय गुप्ता, मौहम्मद शाहनवाज, भी शामिल हुए
इस अवसर पर चौधरी जुबैर अहमद ने गणमान्य लोगो को शाल और पटका पहना कर सम्मानित किया और कहा कि सीलमपुर विधानसभा के लोग हर त्योहार और जश्न मिलजुल कर मनाते हैं और एक दुसरे का अहतराम करते है,खास बात ये है कि इस परंपरा को नई पीढ़ी भी अच्छी तरह निभा रही है.डेली गेट सैय्यद नासिर जावेद ने कहा कि आज के जुलूसों में सभी मसलक के लोगों ने शिरकत की है और भाई चारे और अमन का सन्देश दिया है.