नालों की डी-शील्डिंग न होने के कारण चौधरी जुबैर अहमद ने उपराज्यपाल को सौंपा शिकायत पत्र

जाफराबाद मेन रोड और ब्रह्मपुरी रोड दोनों नालों की सफाई के नाम पर आंखों में धूल झोंकी जा रही है:चौधरी जुबैर अहमद.

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो बड़े नाले, ब्रह्मपुरी रोड नाला और जाफराबाद मेन रोड नाला, जो कि दिल्ली सरकार के पी डब्लू डी विभाग के अंतर्गत आते हैं, जो पिछले कई वर्षों से डी-शील्ड न होने के कारण दोनों नालों से पानी आगे बहने की बजाए वापस सड़कों पर आ जाता है, जिससे गलियों में गंदगी फैल जाती है। बरसात के मौसम में यह समस्या बार-बार होती है। इसी मामले पर आज बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और चौहान बांगर वार्ड के पूर्व निगम पार्षद चौधरी जुबैर अहमद ने दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय में उपरोक्त मुद्दों पर ध्यान देने और इन मुद्दों का तुरंत समाधान करने के लिए एक शिकायत पत्र दिया है।

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख नालों की पूरी तरह से सफाई न होने के बारे में बात करते हुए चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि हम कई वर्षों से देख रहे हैं कि जाफराबाद मेन रोड और बरहमपुरी रोड दोनों नाले पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आते हैं।इन नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ आंखों में धूल झोंकी जारही है, जबकि दोनों नालों की नीचे ज़मीन तक सफाई होनी चाहिए।इन नालों की डी-शील्डिंग न होने के कारण बरसात के मौसम में नालों का पानी सतह से ऊपर आ जाता है और जब पानी को आगे बहने की जगह नहीं मिलती तो नाले का पानी सड़कों और गलियों में आ जाता है, जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है, साथ ही लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं।

चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि आज हमने दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है जिसमे इलाके को इस समस्या से निजात दिलाने और नालों की तुरंत सफाई कराए जाने के बारे में लिखा है .इस संबंध में स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इस मौके पर चौधरी जुबैर अहमद के साथ दिल्ली कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट सैयद नासिर जावेद, सीलमपुर ब्लॉक अध्यक्ष रियाजुद्दीन राजू, चौहान बांगर वार्ड ब्लॉक अध्यक्ष सरताज अहमद, सीलमपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जरार अहमद मौजूद रहे।