कांग्रेस नेता गुरचरण सिंह राजू ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिये गये बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान से पूरा सिख समुदाय, किसान और अल्पसंख्यक सहमत हैं।
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो) कांग्रेस नेता और कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए गए उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने देश में किसान, सिखों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बोलते हुए कहा था कि यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है, इससे देश की छवि खराब होती है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की सच्चाई को उजागर किया है, आज यहां बीजेपी के कार्यकाल के दौरान किसानों, सिखों और अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहे है, वह देश के हित में नहीं है, देश तब विकसित होता है जब उसके नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला नहीं किया जाता है। गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी के इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर लोगों को पूरी तरह से गुमराह कर रही है , राहुल गांधी के बयान से पूरा सिख समुदाय, किसान और अल्पसंख्यक समूह सहमत हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा देश को एकजुट करने की बात करते हुए आपसी एकता को मजबूत करने की कोशिश की है, जबकि इसके विपरीत भाजपा ने देश को बांटने की कोशिश की है, वह देश में एकता नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश का विकास नहीं करने के साथ-साथ देश के लोगों को लड़ाने में विश्वास रखती है. आज देश की जनता बीजेपी की किसी भी नीति से खुश नहीं है, वह हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने बीजेपी और उसके पूरे आईटी सेल को हरकत में ला दिया है अगर ये जनता के मुद्दों पर इसी तरह हरकत में आते तो आज देश में नफरत का माहौल नहीं बनता। बीजेपी नेता किसानों को खालिस्तान से जोड़ रहे हैं, किसानों और मुसलमानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस पर खामोश है।वो नही चाहती कि देश की जनता अपने अधिकारों के प्रति संवेदनशील हो, वो नहीं चाहती कि कोई उनसे सवाल करे, इसलिए देश की जनता अब राहुल गांधी की ओर देख रही है।