कांग्रेस नेता हाजी मो खुशनुद ने कहा कि कहा कि वार्ड में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के आलावा गालियों को लाइटों से रोशन किया जा रहा है।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)मुस्तफाबाद वार्ड 243 में निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम के प्रयासों से विकास कार्य लगातार किए जा रहे है इसी कड़ी में आज वार्ड की जिन गालियों में रात के समय अंधेरा रहता था उनमें नयी स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं ताकि रात में गली में रोशनी रहे और आने जाने वाले लोगो को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
स्ट्रीट लाइटों के सम्बंध में बात करते हुए निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम ने कहा कि फिर से अपने निगम पार्षद फण्ड से मैन 25 फूटा रोड, 33 फूटा रोड की गलियों में ,बाबू नगर 18 फूटे की गलियों व बाबू नगर 25 फूटे पर नयी स्ट्रीट लाइटें लगवायी जल्द ही वार्ड की सभी गलियों में लाइट का काम पूरा किया जाएगा।
पार्षद पति और कांग्रेस नेता हाजी मो खुशनुद ने कहा कि कहा कि वार्ड में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के आलावा गालियों को लाइटों से रोशन किया जा रहा है साथ ही वार्ड में मौजूद एमसीडी के स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर ज़ोर दिया जा रहा है।तथा हर गुरुवार को डिस्पेंसरी वैन द्वारा लोगो को मेडीकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे वार्ड के लोग बड़ी संख्या में लाभ उठाते है।उन्होंने कहा कि आगे भी हम वार्ड के लोगो के लिए इसी तरह विकास कार्य करते रहेंगे।