मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बुर्जपुरी वार्ड 245 में फॉगिंग शुरू

घर और आसपास किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें, अगर पानी जमा है तो हमें बताएं:जावेद चौधरी

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)साफ पानी में पनपने वाले खतरनाक और जानलेवा मच्छर डेंगू से बचाव के लिए बृजपुरी वार्ड 245 में निगम पार्षद नाजिया जावेद चौधरी द्वारा आज फॉगिंग शुरू की गई।साथ ही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम पार्षद नाजिया जावेद चौधरी और कांग्रेस नेता जावेद चौधरी द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की शुरुआत भी की गई है,नगर निगम की टीम दो महीने तक वार्ड में फॉगिंग जारी रखेगी।

फॉगिंग के बारे में बात करते हुए निगम पार्षद नाज़िया जावेद चौधरी ने कहा कि बुर्जपुरी वार्ड में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है और अभी बरसात का मौसम चल रहा है, ऐसे में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और मच्छर जनित बीमारियों के मामले ज़यादा देखने को मिलते.और बरसात के मौसम में ही मच्छरों का प्रजनन अधिक होता है, जिसके बचाव के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है. इसीलिए आज बुर्जपुरी वार्ड की गलियों में फॉगिंग शुरू करने के साथ-साथ इस बात पर भी जोर दिया गया है कि लोगों को मच्छरों के पनपने और उसकी रोकथाम के बारे में बताया जाए।

पार्षद पति और कांग्रेस नेता जावेद चौधरी ने कहा कि यह खतरनाक मच्छर साफ पानी में पैदा होते है और हमने आज लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में और आसपास किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें, अगर पानी जमा है इसकी जानकारी हमें दें, हम वहां मछर मार दवा का छिड़काव करेंगे साथ ही पानी को साफ़ किया जायेगा. जावेद चौधरी ने वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा की इस अभियान में आपका साथ ज़रुरी है ताकि हम सब मच्छर जनित बीमारियों से बचाव कर सके।