एबीवीपी ने डूसू की ओर से अपनी उपलब्धियां गिनाई

छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा कि अपने कार्यकाल में कम्युनिटी सेंटर बनाया, विशेष बस चलाने के लिए प्रयास जारी,एबीवीपी आज करेगी डूसू चुनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा।

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी)के नेतुर्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने शुक्रवार को डूसू कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई।तुषार ने कहा कि डूसू में जीत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने वचनों को पूरा किया है। हमारे प्रयासों के बाद कम्युनिटी सेंटर बनना शुरू हो गया है। छात्रों के लिए विशेष बस चलाने के लिए प्रयास तेज किए गए हैं। डीयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कोविड के दौरान उपयोग नहीं हुई छात्र संघ निधि से बसें खरीदने का आग्रह किया गया है।

तुषार ने कहा कि स्नातक छात्रों के लिए पुस्तकालय का अभाव है। नए डूसू कार्यालय की मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। कम्युनिटी सेंटर में इन दोनों का निर्माण किया जा रहा है। छात्रों के कौशल विकास के लिए विभिन्न इंटर्नशिप कार्यकम चलाए गए, इसमें 3428 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा, पीजी के किराये को नियंत्रित करने को रेगुलेशन बनाने के लिए दिल्ली सरकार को कई मेल भेजे गए हैं, लेकिन उन्होंने आवश्यक कार्रवाई नहीं की। मेट्रो रियायती पास जारी करने के लिए भी राज्य सरकार को मेल भेज गए हैं, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया।

डूसू सचिव अपराजिता ने कहा कि हम छात्राओं के लिए घोषणापत्र लाए थे और उसमें अधिकतर वचन पूरे किए हैं। छात्राओं की सुरक्षा के लिए वामिका पुलिस वैन का संचालन डूसू के प्रयासों से डीयू परिसर में हो रहा है। हर कालेज में सेनेटरी पेड मशीन लगाने के प्रयास किए गए हैं। डूसू को 27 लाख फंड मिलता है और कोविड में चुनाव न होने से इसका उपयोग नहीं हुआ है। हमने डीयू से तीन साल के फंड से बसें खरीदकर चलाने की मांग की है।

एबीवीपी के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा, संगठन ने जो वादे किए थे, वे सभी पूरे हुए हैं। दूसरे संगठन वादों पर खरे नहीं उतर सके हैं। उन्होंने कहा, शनिवार को डूसू चुनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा हो जाएगी। जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। कालेजों में कैंपेनिंग शुरू की जा चुकी है। हर्ष ने कहा, चुनाव समिति छात्रों की सलाह पर उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।