शिक्षक बच्चों में कौशल विकसित करने के साथ-साथ उन्हें सफलता की राह भी दिखाते है: हाजी खुशनूद

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)मुस्तफाबाद वार्ड स्थित नगर निगम विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया. विद्यालय के सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पढ़ाया और अपनी सलाहियत का मुजाहिरा किया। इस अवसर पर मुस्तफाबाद वार्ड से निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम और उनके पति कांग्रेस नेता हाजी मो. खुशनूद ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी हौसला अफज़ाई की तथा उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हाजी मो. खुशनूद ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों में कौशल विकसित करने के साथ साथ उन्हें सफलता की राह भी दिखाते हैं।एक शिक्षक की कोशिश रहती है कि उसके छात्र स्कूल से पढ़कर जीवन में सफलता हासिल करे यही एक शिक्षक के बड़ी कामयाबी होती है।

शिक्षा के महत्व एवं उपयोगिता पर चर्चा करते हुए हाजी मो. खुशनूद ने कहा कि यदि हमें जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो हमें अपनी नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ना होगा।क्योंकि आज के समय में शिक्षा के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद वार्ड के नगर निगम के इस स्कूल की हर ज़रूरत का ख्याल रखा जा रहा है और बेहतर से बेहतर शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इस मौके पर क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के अलावा बच्चों के अभिभावक और स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।