शिक्षक दिवस पर डॉ.शैली ओबरॉय ने पप्पी कुमार को सम्मानित किया

पप्पी कुमार ने केवल अपने मेवात क्षेत्र का नाम ही रोशन नहीं किया अपितु अपने दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय,दयालपुर-प्रथम पाली के मान सम्मान में भी चार चांद लगा दिए।

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग (मुख्यालय) के शाहनी ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता डॉ.शैली ओबरॉय,महापौर,दिल्ली द्वारा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष सिसोदिया, पूर्व उप- मुख्यमंत्री रहे ।विशिष्ट अतिथियों में आले मोहम्मद इक़बाल, उप- महापौर,दिल्ली.मुकेश गोयल,नेता सदन,दिल्ली नगर निगम.तारिक थॉमस(भा प्र.से.)अपर आयुक्त(शिक्षा)मराठे ओंकार गोयलनिदेशक (शिक्षा) रहे हैं।

पप्पी कुमार शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए(Naya Bharat 24)

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के पावन शुभावसर पर, उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा है कि वे स्वयं शिक्षा क्षेत्र संबंधित रही हैं। सम्मानित शिक्षकों में एक नाम पप्पी कुमार का है।पप्पी कुमार का जन्म नूह ज़िले के बीवा गांव में एक साधारण से परिवार में हुआ।पिता जी मजदूरी करते थे।परिवार में 2 बड़े भाई और एक बहन है।परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मज़बूत नहीं थी लेकिन पप्पी कुमार ने अपना संघर्ष जारी रखा और अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय हाई स्कूल बीवा से पास की।

पप्पी कुमार ने बताया कि जब मैं अपने गांव के राजकीय हाई स्कूल में पढ़ता था तो मेरी फीस मेरे गांव के मेरे मित्र(ओसाफ,स्पीक और सरवर आलम) एवम मेरा मित्र करण सिंह (पाठखोरी) भरते थे।मैंने अपनी 10वीं की परीक्षा जून,1998 में पास की थी। मैंने 12वीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोज़पुर झिरका से 28जून,2000 में उत्तीर्ण की थी। मैंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री राजकीय महाविद्यालय नगीना से 10जून,2003 में पास की थी।अपनी डिप्लोमा इन एजुकेशन की परीक्षा मैंने राजकीय प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान फिरोज़पुर नमक से 10मार्च,2008 में पास की थी। मैंने अपनी बी एड की परीक्षा 3जून,2013 में इग्नू से पास की थी।अपनी एम.ए.की परीक्षा 12फरवरी,2016 में इग्नू से पास की थी। मैंने अपनी एम.ए.(एजुकेशन) की परीक्षा इग्नू से 5नवम्बर,2021 में पास की थी।

पप्पी कुमार ने बताया था की उन्होंने प्रीवियस ईयर 2023में भी निगम शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन किया था मगर उन्हें 18 अक्टूबर,2023 में क्षेत्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया।पप्पी कुमार ने अपना संघर्ष जारी रखा और इस बार उन्हें 5 सितंबर,2024 को निगम शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।निगम शिक्षक सम्मान प्राप्त कर पप्पी कुमार ने केवल अपने मेवात क्षेत्र का नाम ही रोशन नहीं किया अपितु अपने दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय,दयालपुर-प्रथम पाली के मान सम्मान में भी चार चांद लगा दिए।उनकी इस उपलब्धि पर दयालपुरवासियों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया।