जॉब ड्राइव में 24 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें काफी युवा नौकरी पाने में कामयाब रहे।
दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने जॉब मेला को सराहनीय प्रयास बताया
एएमपी के हेड -नेशनल कोऑर्डिनेटर फारूक सिद्दीकी ने कहा कि एएमपी के जरिए तकरीबन 650 से जॉब ड्राइव और 94 जॉब फेयर पूरे देश में आयोजित किया जा चुके हैं जिससे हजारों बच्चों को नौकरी मिलने में कामयाबी मिली है।
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)पुरानी दिल्ली के दरियागंज में आज एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (एएमपी) ने तरक्की आई फाऊंडेशन( टीआईएफ)के साथ मिलकर एक कामयाब जोब ड्राइव अयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो युवाओं ने हिस्सा लिया । इस जॉब ड्राइव में 24 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें काफी युवा नौकरी पाने में कामयाब रहे।
इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने एएमपी के तत्वाधान से देश भर में इस तरह के जॉब फेयर और जॉब ड्राइव के प्रोग्राम करने पर उनकी पूरी टीम और दिल्ली मे विशेष तौर पर फारूक सिद्दीकी की सराहना की और आने वाले समय में अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
एएमपी के हेड -नेशनल कोऑर्डिनेटर फारूक सिद्दीकी ने बताया कि एएमपी के जरिए तकरीबन 650 से जॉब ड्राइव और 94 जॉब फेयर पूरे देश में आयोजित किया जा चुके हैं जिससे हजारों बच्चों को नौकरी मिलने में कामयाबी मिली है। फारूक सिद्दीकी इन जॉब जॉब मेलों में साथ में सहयोग करने वाली सभी एनजीओ का और साथी संस्थाओं का विशेष धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से यह काम जमीनी सतह पर पहुंचा जा रहा है और सभी मिलकर देश निर्माण में अपना हिस्सा दे रहे हैं।
जॉब फेयर में आने वाली सभी संस्थाओं के एच आर हेड को प्रोग्राम के बाद टीआईएफ के फाउंडर आमिर आबिदी और फारूक सिद्दीकी को सम्मानित किया और उन्होंने कहा की आगे भी वह मिलकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस तरह की जॉब ड्राइव लगाते रहेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा फायदा उठा सके।