कॉलेजों ने छात्रों का किया गर्मजोशी से स्वागत, प्रबंधन ने कॉलेज और सोसायटी के बारे में बताया, छात्र संगठनों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को फूल और चॉकलेट देकर किया जोरदार स्वागत।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की कक्षाएं आज से शुरू हो गईं। कालेजों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें प्रवेश दिलाया गया। सभी कालेजों ने विद्यार्थियों को विषय और सोसाएटीज के बारे में जानकारी दी।कक्षाएं शुरू होने पर स्नातक छात्रों के नए बैच का स्वागत जीवंत पोस्टरों, रैगिंग विरोधी अभियानों और हस्ताक्षर अभियानों के साथ किया गया. नार्थ कैंपस के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक था, क्योंकि उत्साहित छात्र अपने अभिभावकों के साथ कॉलेजों में उमड़ पड़े थे. कॉलेजों के बाहर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जबकि अंदर स्वयंसेवकों और वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों का चॉकलेट और फूलों से गर्मजोशी से स्वागत किया।
पहले दिन आए अधिकतर छात्र फैकल्टी से मिलने के बाद परिसर घूमने में व्यस्त दिखाई दिए। सभी ने नए दोस्त भी बनाए। छात्रों ने कहा कि पहला दिन काफी अच्छा रहा है और कालेजों ने काफी सहयोग किया है।
रामजस कालेज में बीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाली छात्रा भार्गवी ने बताया कि पहला दिन काफी अच्छा रहा। उन्होंने रामजस कालेज को पहली च्वाइस के रूप में चुना था और उन्हें प्रवेश मिल गया। अभी कालेज के बारे में ही जान रहे हैं। भार्गवी ने कहा कि वह लखनऊ से यहां आई हैं। खुद को अभिव्यक्त करने का मौका मिल रहा है। भार्गवी ने बताया कि छात्रावास के लिए आवेदन करेंगी। अगर आवंटन नहीं हुआ तो पीजी देखेंगी।
ग्वालियर मध्य प्रदेश से रामजस कालेज कालेज में प्रवेश लेने वाली छात्रा मान्यता ने बताया कि कालेज का अनुभव बहुत अच्छा है। मान्यता ने कहा कि डीयू ने प्रवेश के लिए अच्छी तैयारी की है। वेबिनार से उन्हें प्रवेश के बारे में बहुत जानकारी मिली। सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना मुश्किल नहीं है। हालांकि, सीयूईटी के परिणाम में देरी होने से थोड़ी असमंजस की स्थिति जरूर रही।
रामजस कालेज में बीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाली एक अन्य लखनऊ की छात्रा वंशिका ने कहा, सीयूईटी का पाठ्यक्रम 12वीं से मिलता जुलता ही है। लेकिन, जनरल टेस्ट छात्रों को परेशान करता है। उसके लिए अधिक पढ़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले दिन ही हमने अपना ग्रुप बनाया है। उनके साथ ही पूरा परिसर घूम रहे हैं।
हंसराज कालेज में बीकाम आनर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र लक्ष्य कोहली ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब पर परिसर को बहुत बड़ा देखा था, लेकिन यहां वैसा अनुभव नहीं रहा। कालेज में हवन के साथ कक्षाएं शुरू हुई हैं। कालेज और विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
मिरांडा हाउस कालेज में फिजिक्स आनर्स में प्रवेश लेने वाली छात्रा एश्वर्या ने बताया कि पहला दिन काफी अच्छा रहा है। मिरांडा परिसर बहुत अच्छा है और मुझे यहीं प्रवेश लेना था। मुझे प्रवेश भी मिल गया।
मिरांडा हाउस में प्रवेश लेने वाली जयपुर की छात्रा पूजा कुमार देवंदा ने कहा कि उन्होंने जेईई की तैयारी की थी। एनआइटी में अच्छी ब्रांच नहीं मिल रही थी। सीयूईटी दी और मिरांडा हाउस मिल गया तो उन्होंने बीएससी आनर्स में प्रवेश ले लिया। अभी एक रिश्तेदार के यहां रुकी हैं, लेकिन जल्द एक पीजी में शिफ्ट होना पड़ेगा।
रामजस कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय अरोड़ा ने कहा, प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया था। छात्रों को शिकायत निवारण समिति, एनसीसी, एनएसएस और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रवेश के दूसरे चरण के समाप्त होते ही छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
मिरांडा हाउस कालेज की प्राचार्य प्रो. बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा, उनके यहां 1699 छात्रों के प्रवेश हो गए हैं। 1800 छात्रों का प्रवेश तीसरे चरण में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन चरणों में छात्राओं से बातचीत की गई है। उन्हें महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि वे छात्राओं को उद्योगों में सीधे भेजेंगी। अल्पावधि के ऐसे कार्यक्रमों के जरिये उनका प्रशिक्षण कराया जाएगा। इस वर्ष उनका लक्ष्य एक हजार छात्राओं को रोजगार देना है। हर साल इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कालेज प्रयास कर रहा है।