प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली की खराब हालत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया कहा: आज दिल्ली की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, सरकार से 10 सवाल पूछे
नई दिल्ली (नया भारत 24 ब्यूरो) दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली लो हालत बिगड़ने के लिए मौजूदा सरकार की आलोचना की है और कहा है कि वह सभी मोर्चों पर विफल रही है जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश कार्यालय में देवेंद्र यादव ने कहा कि 11 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जिस विकासशील दिल्ली को छोड़ गई थी, आज वह अपनी खराब हालत पर आंसू बहा रही हैं, मौजूदा आम आदमी पार्टी कि सरकार ने पिछली कोंग्रेस सरकार के विकास कार्यों पर काम नही किया बल्कि इसको पिछे कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 11 साल पहले सत्ता में आते समय “आप” ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, आज वे सभी वादे खोखले साबित हो गए हैं , दिल्ली की जनता ने बड़ी उम्मीदों से सरकार चुनी थी, लेकिन इस सरकार ने अपने 11 साल के शासनकाल में लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मानसून के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है, इसके लिए सिर्फ प्रशासनिक भ्रष्टाचार जिम्मेदार है , नालों की सफाई का टेंडर बरसात से पहले दिया जाता है जो जमीनी स्तर पर कहीं नजर नहीं आता ,भ्रष्टाचार नालों की सफाई कागजों तक ही सीमित रहती है और मानसून की पहली बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है, जो हर बारिश में जारी रहता है, सड़कों पर पानी भरने और करंट लगने कि वजह से ढाई दर्जन लोगों की जान चली गई, ऐसे भ्रष्टाचार को रोका जाना चाहिए और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि 2015 के विधान सभा चुनाव में यह वादा किया गया था कि अगले पांच साल तक 500 नये स्कूल खोले जायेंगे, आज हम 10 साल के करीब हैं लेकिन सिर्फ 39 नये स्कूल खोले गये हैं।सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी जनता को निराशा किया है , 16 नए अस्पताल कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत किए थे, जिनमे केवल 3 कोरोना काल में जल्दबाजी में शुरू किए गए, लेकिन इन अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है यहां तक कि जरूरी मशीनें भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीज वहां जाकर निराश होते हैं।
इसके अलावा, 1000 मौहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया गया था लेकिन उनमें से आधे खोले गए जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, अधिकांश मौहल्ला क्लीनिकों को मवेशियों के लिए चारा गाह में तब्दील हो गए हैं। देवेंद्र यादव ने कहा कि बिजली हाफ करने का वादा किया गया था लेकिन विभिन्न शुल्कों के नाम पर बढ़ते बिजली बिलों के कारण लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है
उन्होंने कहा कि जनता को मुफ्त पानी नहीं मिलता है लेकिन जनता के घरों के नलों में गंदे पानी की आपूर्ति के कारण लोग आज पूरी तरह से टैंकर माफिया पर निर्भर रहने के कारण वे प्रतिदिन 100 रुपये का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हो गये हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राइट टु फूड के तहत गरीबों को राशन कार्ड का अधिकार दिया, लेकिन दुर्भाग्य से 2018 से नए राशन कार्ड जारी नहीं किए गए, पीछे 6 वर्ष में कितने परिवार गरीबी रेखा तक पहुंच गए होंगे लेकिन उनको राशन नही मिल पा रहा है।इसके अलावा कई महीनों से वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बंद थी, विपक्ष के दबाव के बाद इस हफ्ते पेंशन जारी हुई, लेकिन पिछले 10 साल से नई पेंशन नहीं बनी है मिल रही है जो निंदनीय है , पिछले 10 वर्ष में कितने लोग 60 वर्ष की आयु पार कर चुके होंगे लेकिन वे पेंशन सेवाओं से वंचित हैं ।
देवेंद्र यादव ने कहा कि 1 सितंबर से ‘आप का विधायक आप के द्वार’ अभियान शुरू हो रहा है जिसका हम स्वागत करते हैं , लेकिन जनता को बताना चाहते हैं कि इस अभियान के तहत अगर कोई भी विधानसभा सदस्य आपके पास आए तो आप उससे उपरोक्त सवालों के जवाब जरूर पूछें, वह इन सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे