Post Views: 89
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग का 15 दिवसीय अध्यापक शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. ये समारोह डॉ साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम,ककरोला, नजफगढ़ क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदेश गहलोत निगम पार्षद ककरोला वार्ड 123 द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक मराठे ओंकार गोपाल रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम में सलामी मंच के सम्मुख मार्च पास्ट का आयोजन दर्शकों के लिए अत्यंत आनंदमय क्षण था। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र की मार्च पास्ट का नेतृत्व दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय,दयालपुर प्रथम (पाली)में कार्यरत अध्यापक पप्पी कुमार द्वारा किया गया।दर्शकों ने कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रों से आए अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा किए गए नृत्यों का भरपूर आनंद लिया।