मुस्ताफाबाद में हर गुरुवार मोबाइल वैन डिस्पेंसरी से 200 लोग लाभान्वित हो रहे हैं

मोबाइल वैन डिस्पेंसरी निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम की तरफ से लगवाई जाती है , जिससे  नजला, खांसी, और दूसरी बिमारियों की दवा आसानी मिल जाती है।

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)मुस्तफाबाद वार्ड 243 के निगम पार्षद कार्यालय पर मोबाइल वैन डिस्पेंसरी की गाड़ी हर गुरुवार आती है जिस से लोगों को काफी फायदा मिलता है।निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम ने इस दौरान लोगो को फ्री दवाई दिलवाई और लोगो से मुलाकात की।लोगों का कहना था कि इस मोबाइल वैन डिस्पेंसरी से नजला, खांसी, और दूसरी बिमारियों की दवा आसानी मिल जाती है और डाक्टर भी एक एक मरीज को तस्सली से देखते हैं।

निगम पार्षद सबीला बेगम को लाभांवित मरीज सर पर हाथ रख कर दुआ देते हुए

मोबाइल वैन डिस्पेंसरी के बारे में बात करते हुए निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम और हाजी मो खुशनूद ने कहा कि वार्ड के लोगों के लिए हर गुरुवार मोबाइल वैन डिस्पेंसरी लगवाई जाती है जिससे लगभग 200 लोग लाभान्वित होते है।उन्होंने कहा कि वार्ड में साफ़ सफाई के अलावा लोगों की सेहत का ख्याल भी रखा जा रहा है।

निगम पार्षद हज्जन सबीला बेगम ने बताया कि वो खुद अपनी देख रेख में मरीजों को दवा दिलवाने का काम करती है.इस मोबाइल वैन डिस्पेंसरी में बच्चे, बूढ़े,नौजवान सभी दवा लेते है. उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद वार्ड की जनता की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है.और आगे भी हम इसी तरह काम करते रहेंगे.समाज सेवी मोहम्मद सुफियान ने कहा कि मुस्तफाबाद जैसे इलाके में इस तरह की डिस्पेंसरी लगवाने से लोगों की बड़ी मदद होती है ।