वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए बिना लोगों के मकानों और कॉलोनियों को तोड़ना न्यायपालिका के आदेश के खिलाफ: देवेन्द्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार, एमसीडी, डीडीए गरीबों की कॉलोनियों को क्यों उजाड़ रही है

नई दिल्ली (नया भारत 24 ब्यूरो) दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि सरकारें वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए बिना लोगों के घर तोड़कर कालोनियां उजाड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब न्यायपालिका ने अपने आदेश में कहा है कि वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए बिना कहीं भी तोड़फोड़ नहीं की जानी चाहिए , तो फिर दिल्ली सरकार, एमसीडी, डीडीए गरीबों की कॉलोनियों को क्यों उजाड़ रही है , जो एक अमानवीय कृत्य है और न्यायपालिका के आदेश का भी उल्लंघन है।

उन्होंने यह भी कहा कि बारापुला में एलजी के दौरे के बाद 300 फल और सब्जी विक्रेताओं को उजाड़ दिया गया। मद्रासी कैंप को 48 घंटे का नोटिस भी दिया गया जहां 40 साल से लोग रह रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनधिकृत कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में तोड़फोड़ और सीलिंग की लटकती तलवार को स्थायी रूप से हटाकर लाखों लोगों को तत्काल राहत देकर दिल्ली में लोगों के घर और नौकरियाँ बचाईं।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि स्ट्रीट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दुकानें लगाने वालों को नहीं हटाया जाना चाहिए, क्योंकि निगम की नीति है कि 2021 में मिले प्रमाण पत्र के आधार पर ही उन्होंने अपनी आजीविका के लिए यहां दुकानें लगाई थीं।