हाजी सलीम शाहिद शेख, सैय्यद, मुग़ल, पठान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नियुक्त

हाजी सलीम शाहिद ने कहा कि समाज के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी  सौंपी है उसे में पूरी मेहनत और लगन से निभाऊंगा

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो) शेख, सैय्यद, मुग़ल पठान वेलफेयर सोसायटी की एक अहम बैठक जाहिदा मैरिज होम गली नंबर 2, पुराना मुस्तफाबाद में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सैयद मुजम्मिल हसन ने की,जबकि स्टेज का संचालन सैयद राशिद और मास्टर शादाब ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में शेख, सैय्यद, मुग़ल, पठान समुदाय के जिम्मेदार सहयोगियों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

गौरतलब है कि सोसायटी करीब 13 साल से दिल्ली में काम कर रही है, जिसमें समाज के लोग विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य समस्याओं का समाधान करते हैं।

बैठक में सभी की सहमति एवं चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं शहीद होटल के मालिक हाजी सलीम शाहिद खान को शेख, सैय्यद , मुग़ल, पठान वेलफेयर सोसायटी दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस मौके पर हाजी सलीम शाहिद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मैं लगातार लोगों के काम व्यक्तिगत रूप से कर रहा हूं लेकिन जब मैंने शेख, सैय्यद, मुग़ल और पठान समुदाय के लोगों को अपने पास आते देखा, तो मैंने फैसला किया कि क्यों न एक साथ मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक प्लेट फार्म पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से अपने समुदाय सहित अन्य समुदाय के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना हमारा उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद मैं सबसे ज्यादा जोर इस बात पर दूंगा कि लड़कियों समेत सभी समुदायों के युवा अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करें और कामयाब होकर समुदाय और देश का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि अगर किसी के बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है, तो उसे बिना किसी शर्म के हमसे मिलना चाहिए, हम उसकी हर मुमकिन मदद करेंगे। क्योंकि किसी भी समुदाय या राष्ट्र का युवा उसकी बहुमूल्य संपत्ति होती है,जब युवा पीढ़ी तालीम हासिल करेगी तो सभी बिरादरियों का विकास होगा।

सलीम शाहिद खान ने कहा कि इसी तरह हम सोसाइटी के माध्यम से स्वास्थ्य,विवाह और बिरादरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी गौर करेंगे।उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरी लगन के साथ निभाऊंगा।

इस मौके पर चारो समाज के मज़बूत लोगों ने हाजी सलीम शाहिद खान को पगड़ी पहनाकर उनका ज़ोर दार स्वागत किया और उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे हाजी सलीम शाहिद खान ने खुशी खुशी स्वीकार किया। ज्ञात हो कि हाजी सलीम शाहिद से पहले सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद वकील साहब थे।

मुख्य प्रतिभागियों में शेख समुदाय से शेख मुजाहिद, शेख शहाबुद्दीन, शेख अरशद प्रधान, शेख जुबैर, शेख अयूब, शेख वकारुद्दीन, शेख शकील, पठान समुदाय से शाहिद खान, इकार खान (भूरा), रियासत अली राजू खान, मश्कुर खान, सऊद खान, राशिद खान, हकीम शाकिर खान, सलीम खान, सत्तार खान, नईम खान, सैय्यद समुदाय से सैय्यद मुजम्मिल हसन, सैय्यद वाहिद अली, सैय्यद मास्टर आले हसन, सैय्यद मास्टर शादाब, सैय्यद शकील अहमद, सैय्यद राशिद अली,सैय्यद जफर सुलतान, मुग़ल समुदाय से अफसर बेग, अकबर बेग तसलीम बेग, मिर्जा फरमान बेग, इरशाद बेग के नाम उल्लेखनीय हैं।