नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) टीजीटी उर्दू की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को एक सुनहरा मौका प्रदान किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार डीएसएसएसबी टीजीटी उर्दू की तैयारी कर रहा है तो उसकी तैयारी को जांचने के लिए एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है जो बिल्कुल बोर्ड के पैटर्न पर आधारित है। जिस से उम्मीदवार अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं।
मॉक टेस्ट का लिंक यह रहा
https://online-test.classplusapp.com/?testId=669d3dc358c99580eb817bb7&defaultLanguage=en
इससे पहले भी मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया था जो यह है
https://online-test.classplusapp.com/?testId=668a2bda0dad6b2a2a6292e6&defaultLanguage=en
गौरतलब है के ये टेस्ट सिर्फ परीक्षा अनुभव के लिए है, उम्मीदवार इसमें एक बार ही भाग ले सकते हैं, अगर वह इस टेस्ट में बार बार भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से उर्दू तद्रीस( Urdu Tadrees) एप इंस्टॉल करना होगा
एप का लिंक यह है
https://play.google.com/store/apps/details?id=co.khal.geh
इस एप के माध्यम से उम्मीदवार फायदा उठा सकते है और दूसरे उम्मीदवारों को भी बता सकते हैं
इसके अलावा मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीम उल कुरान , गली नंबर 23 बी, विजय पार्क दिल्ली में मुफ्त कोचिंग भी प्राप्त कर सकते हैं , यहां सप्ताह में दो दिन ( शनिवार और रविवार) सुबह 9 बजे से दुपहर 12 बजे तक कोचिंग दी जा रही है।