बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)ओल्ड राजेन्द्र नगर क्षेत्र में यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे 3 छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने और पटेल नगर में करंट लगने के कारण मरने वाले छात्र की आत्मा की शांति और उन्हें न्याय दिलाने की मांग के लिए सीलमपुर विधानसभा में कैंडल मार्च निकला गया. ये कैंडल मार्च अली मस्जिद सीलमपुर से लेकर प्रधान चौक तक निकला गया.इस मौके पर बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने आवाज़ में आवाज़ मिलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मृतक छात्रों के परिवारजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाऐ।तथा राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते हो रहे हादसों की अपराधिक लापरवाही के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि दिल्ली में जब भी कोई परेशानी आती है तो आम आदमी पार्टी की नेता ये कहते हुए अपना बचाव करते है कि अधिकारी हमारी बात नही सुनते में सवाल करता हूँ जब दिल्ली और एम सी डी दोनों में आप की सरकार है और अधिकारी बात नही सुनते तो बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की सेवा में कांग्रेस पार्टी हमेशा पेश पेश रही है और जब तक छात्रों को इंसाफ नही मिल कांग्रेस अपनी लड़ाई जरी रखेगी ।
पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की लगातार बारिश के पानी के भराव में करंट उतरने और दिल्ली नगर निगम का सीवर का नाला टूटने से बेसमेंट में पानी भरने के कारण हुई छात्रों की मौत के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि देश का भविष्य बनने वाले छात्रों की मृत्यु पर भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
निगम पार्षद हाजी ज़रीफ़ और डेली गेट सैय्यद नासिर जावेद ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार हो या फिर दिल्ली सरकार दोनों छात्रों को लेकर लापरवाह है . आप पार्टी की नेता अपनी गलती कुबूल करने की बजाये लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है.उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब इन का खेल समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनको सत्ता से बहार का रास्ता दिखाए गी ।
कैंडल मार्च में रियाज़उद्दीन राजू, रियासत साहिल, राजकुमार शर्मा , चौधरी नत्थू सिंह,ललित चौहान,सरताज अहमद,शहजाद खान,नवीन शर्मा , डा जहाँगीर, नवीन शर्मा, चौधरी देव आनंद, कुलदीप भाटी,हरेंदर सिंह, राजेंदर प्रधान, नोशाद आलम, जरार अहमद, फैजान कुरैशी, मोहम्मद आमिर गुड्डू, खालिद खान, फहीम खान , अफसर खान, किशोर , दिलशाद खान , असलम, तोहीद , आयूब मसूदी, शरीफ कुरैशी, जमील मालिक , विजय पाठक,मोहम्मद आमिर, युसूफ इदरीसी, अबुज़र, आबिद सैफी, सोनू भाई, गुड्डू भाई के नाम उल्लेखनीय है ।