प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा की राजधानी में रोज-रोज हो रहे हादसों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए
नई दिल्ली(नया भारत 24)ओल्ड राजेन्द्र नगर क्षेत्र में यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे 3 छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने और पटेल नगर में करंट लगने के कारण मरने वाले छात्र की आत्मा की शांति और उन्हें न्याय दिलाने की मांग के लिए सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला।इस मौके पर देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मृतक छात्रों के परिवारजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाऐ।
यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते हो रहे हादसों की अपराधिक लापरवाही के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।
आदर्श नगर जिला में सम्राट चैक, शकूरपुर, चाॅदनी चैक जिला में हौज काजी चैक, मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार, करावल नगर जिला में दरोगा मार्केट, बुराड़ी चैक, बाबरपुर जिला में शीट मार्केट, रैन बसेरा, सीलमपुर, पटपड़गंज जिला में मैन चैक त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर जिला में झील टांगा स्टैंड, करोल बाग जिला में हाथी वाला चैक, आर्य समाज रोड़, करोल बाग, नई दिल्ली जिला में सेक्टर -8, आर.के. पुरम, रोहिणी जिला में मंगोलपुरी खुर्द, कझावला रोड़, किराड़ी जिला में नांगलोई रेलवे स्टेशन रोड़, जाट धर्मशाला, तिलक नगर जिला में 830 बस स्टैंड, मस्जिद के सामने, ख्याला, नजफगढ़ जिला में ढांसा मेट्रो स्टेशन, नजफगढ़, महरौली जिला में पालम मेट्रो स्टेशन,पालम फ्लाईओवर के नीचे और बदरपुर जिला में पीपल वाला चैक खानपुर में सभी जिला अध्यक्षों ने छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाले।
कैंडल मार्च में सभी जिला अध्यक्षों सुरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक, मनोज यादव, मिर्जा जावेद अली, राजेश चैहान, आदेश भारद्वाज, चो:जुबेर अहमद, एडवोकेट दिनेश कुमार, गुरचरण सिंह राजू, मदन खोरवाल, विरेन्द्र कसाना, इन्द्रजीत सिंह, धर्मपाल चंदेला, सतबीर सिंह और विष्णु अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र और क्षेत्रीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
कैंडल मार्च में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक डा0 बिजेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र कुमार, अ0भा0क0कमेटी के सचिव रोहित चौधरी, निगम पार्षद मंदीप शौकीन, जिला आब्र्जवर तस्वीर सौलंकी, पीएस बावा, आभा चौधरी, और जे.पी. पंवार, डा0 नरेश कुमार, पूर्व पार्षद ईश्वर सिंह, पृथ्वी सिंह राठौड़, अनूप शौकीन, नरेश लाकड़ा, महिला जिला अध्यक्ष मीनू वर्मा, गीता मोहर ने भी हिस्सा लिया।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की लगातार बारिश के पानी के भराव में करंट उतरने और दिल्ली नगर निगम का सीवर का नाला टूटने से बेसमेंट में पानी भरने के कारण हुई छात्रों की मौत के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि देश का भविष्य बनने वाले छात्रों की मृत्यु पर भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पूछा कि दोनो पार्टी बच्चों की मौत का राजनीतिकरण क्यों कर रही है, जब दोनो ही सत्ता में है तो व्यवस्था सुधारने पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सकारात्मक राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त जो बच्चे देश का भविष्य बनते उनकी मौत पर हम राजनीति नहीं कर सकते। हमें उनके माता पिता के प्रति पूरी संवेदना है और हम शांतिपूर्ण तरीके से उनकी आत्मा को शांति मिलने और सरकार की लापरवाही और निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हुए यह कहना चाहते है कि घटना के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सवाल उठाते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी निगम की सत्ता में है तब निगम आयुक्त के खिलाफ ही उनका प्रदर्शन करने का क्या औचित्य है। उन्होंने याद दिलाया कि मेयर ने 100 प्रतिशत तक गाद निकालने का दावा किया था, तो फिर राजेन्द्र नगर में इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?