जंतर मंतर पर मजदूर यूनियन के प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू

मजदूर यूनियन के बैनर तले 7 अगस्त को जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)राजधानी में विभिन्न मांगों को लेकर मजदूर यूनियन 7 अगस्त को जंतर मंतर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन की अगुवाई में नुक्कड़ सभा के साथ-साथ मजदूरों को जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है।

मजदूरों से इस प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की जा रही है. उनकी मांगों में न्यूनतम वेतन लागू करने, मजदूर को इएसआईसी कार्ड जारी करना व नए आपराधिक कानून वापस लेना आदि प्रमुख रूप से शामिल है.