उर्दू डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (यूडीओ) दिल्ली प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक बच्चों का घर दरिया गंज आयोजित हुई
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)उर्दू डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (यूडीओ) दिल्ली प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक बच्चों का घर दरिया गंज नई दिल्ली मेउर्दू डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (यूडीओ) दिल्ली प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक बच्चों का घर दरिया गंज नई दिल्ली में चेयरमैन तेज लाल भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मशहूर गांधीवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खां के शेदाई तेजलाल भारती ने मुसलमानों की गफलत पर दुख व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मैं 90 साल की उम्र में पिछले 33 साल से बच्चों के घर की सेवा कर रहा हूं।लेकिन अफ़सोस की बात है कि इस ऐतिहासिक संस्थान के सदस्यों की संख्या बहुत कम रह गई है और इसमें स्थित उर्दू मीडियम स्कूल का अस्तित्व भी ख़तरे में है।
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं एक बड़े मुस्लिम संस्थान का चेयरमैन हूं।आज के माहौल में यह हिंदुओं के लिए सोचने का विषय है कि मुसलमानों ने मुझे सम्मान के साथ अपने संस्थान का प्रमुख बनाया है।उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि 133 साल में पहली बार ऐसा मौका आया है कि मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन गैर मुस्लिम तेज लाल भारती गांधी वादी बनाए गए है।यह देश के मुसलमानो की फराख दिली और मज़हबी रवादारी का नतीजा है। इसलिए बच्चों के घर पर ध्यान देना जरूरी है। यह स्पष्ट होना चाहिए कि बच्चों का घर एक यतीम खाना है जो मुस्लिम यतीम बच्चे बच्चियों के लिए मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान साहब ने 1891 में बनवाया था,तब से यानी 133 साल से ये संस्थान खाना,पीना,रहना, शिक्षा,और दवा,आदि के साथ जिंदगी की ज़रूरतों को पूरा करता है।यहां से पढ़कर हजारों-लाखों बच्चे जीवन में सफल हो रहे हैं।
इस मौके पर उर्दू डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि देश के विकास और कल्याण के लिए महात्मा गांधी और हकीम अजमल खान के रास्ते पर चलना जरूरी है। उन्होंने तेजलाल भारती एवं ऐडवोकेट मसरूर सिद्दीकी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये लोग आज की विपरीत परिस्थितियों में बच्चों का घर चला रहे हैं, हमें यहां के उर्दू मीडियम स्कूल के अस्तित्व एवं विकास के लिए आगे आना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से तेजलाल भारती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी और बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य तौर पर तेज लाल भारती और एडवोकेट मसरूर सिद्दीकी के अलावा डॉ. शकील अहमद, डॉ. अतहर महमूद, डॉ. मिर्जा आसिफ बेग, एडवोकेट शबी काजी, डॉ. फहीम मलिक, हकीम आफताब आलम और मुहम्मद इमरान कन्नौजी आदि शामिल रहे।