सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

चौधरी मतीन अहमद का कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूत करना है:गोपाल राय

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने मौजपूर 66 फुटा रोड पर आयोजित आप कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में चुनाव हार गई क्योंकि वहां गठबंधन टूट गया और महाराष्ट्र में भी भी कांग्रेस हारी और जनता पार्टी की सरकार बनी.देश की सारी उम्मीदें अब दिल्ली पर टिकी हैं. उन्होंने कहा कि चौधरी मतीन अहमद का कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूत करना है.उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार आती है, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दे रही है, तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता से चौदह रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल वसूलेगी. केजरीवाल सरकार में पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों के लिए पेंशन, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार काम करती है तो लोग भी उस पार्टी का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अरविन्द केजरीवाल से लेकर सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया जैसे पार्टी के बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया था, लेकिन हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब भी आप पर भरोसा कर रही है. उन्होंने कहा कि चौधरी मतीन अहमद और चौधरी जुबैर अहमद ने सही समय पर सही फैसला लिया और इतिहास ऐसे लोगों को याद रखता है।

अपने भाषण में चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमने हमेशा यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्णय लिया है. इसीलिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन हमें यहीं रहना है और लोगों की सेवा करनी है।

इस मौके पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता हमारे अपने परिवार की तरह है और आप सभी के सहयोग से इस क्षेत्र को संवारने और बेहतर बनाने में आप सभी ने साथ दिया है.आप सभी कि मेहनत को सफल बनाने के लिए ही हम आम आदमी पार्टी से जुड़ें है। उन्होंने कहा कि हमारा विजन क्षेत्र का विकास करना और यहां के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को बेहतरीन माहौल देना है, जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन पर काम करने और उनके साथ काम करने से ही संभव है।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सीलमपुर ‘आप’ अध्यक्ष मजहर मुहम्मद ने भी अपने विचार व्यक्त किये और पार्टी को मजबूत करने की बात कही.स्टेज का संचालन अनिल जैन ने किया.इस अवसर पर सीलमपुर विधानसभा के पर्यवेक्षक खालिद अनवर और सैयद नासिर जावेद ने गोपाल राय को गुलदस्ता देकर बधाई दी,इस मौके पर पूर्व कांग्रेसी खालिद खान और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक शेख को गोपाल राय ने पार्टी में शामिल किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सैयद नासिर जावेद, गौरव सिंह, रियाजुद्दीन राजू, हाजी मकसूद जमाल, अफसर खान, जर्रार अहमद, शफीक खान, फहीम खान, जफर चौधरी,मुस्कान खान, सलमान पठान, शाहिद खान, इमरान खान, रईस अंसारी, रईस सलमानी ने अहम योगदान दिया।