किसानों को उचित दर पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं: डॉ. नरेश कुमार

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने मुख्यमंत्री और एलजी को पत्र भेजकर मांग की।

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क) दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और किसान नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली में किसानों को खाद, बीज और अन्य आपूर्ति की कमी को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री अताशी और उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को पत्र भेजकर किसानों के हितों के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि आगामी फसल सीजन में किसानों को खाद-बीज की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में डीएपी खाद के एक पैकेट की कीमत 1650 रुपये है जबकि हरियाणा में 1350 रुपये है. इसी तरह, हरियाणा में किसानों को गेहूं का बीज 1550 रुपये में मिलता है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 1650 रुपये है। उन्होंने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से किसानों को उचित दरों पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।