दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसी उम्मीदवार का टिकट होगा जो जमीनी स्तर पर सक्रिय होगा:दानिश अबरार

बाबरपुर ज़िला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बैठक,कांग्रेस नेता और प्रभारी दानिश अबरार ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)पूर्व विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री रहे दानिश अबरार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है,अपनी जिम्मेदारी अदा करते हुए आज दानिश अबरार ने बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पांचों विधानसभाओं में हर महीने की दो तारीख को आयोजित होने वाली ब्लाक की बैठक में सभी नेताओं और पदाधिकारियो के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बारे में विस्तृत चर्चा की।

प्रभारी दानिश अबरार ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और जिस राजधानी को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने सपनों का शहर बनाया था आज उसकी हालत देखकर बहुत दुख होता है कांग्रेस पार्टी आज भी दिल्ली के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमें और आपको भी मिलकर जमीनी स्तर पर मोर्चा संभालना चाहिए।

दानिश अबरार ने कहा कि इस बार अगर कामयाबी चाहिए तो तेज़ गति से काम करना होगा, हर कर्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी के विकास मॉडल को घर-घर तक पहुंचाना होगा और बताना होगा कि कांग्रेस कार्यकाल में क्या-क्या काम हुए और आज जो काम हो रहे हैं उनमें क्या अंतर है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जमीन पर उतर आई है और मौजोदा सरकार से सवाल पूछेगी.तथा मुझे यहां लोगों से मिलने, उनकी बातें सुनने और कमियों की रिपोर्ट आला कमान को सौंपने के लिए प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी समसियाओं को दूर किया जा सके।

दानिश अबरार ने मौजूदा दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जो सरकार भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसी है वह दूसरों की मदद क्या करेगी. दानिश अबरार ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट उसी उम्मीदवार को दिया जाएगा जो जमीन पर सक्रिय होगा।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद और बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबरपुर जिला के सभी पदाधिकारी कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं और एमसीडी चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में हम सभी को सकारात्मक परिणाम मिले है ठीक पिछले चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर ज़िला के नेता और कार्यकर्ता अभी से ही योजना बनाकर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस पार्टी जीत का परचम जरूर लहराएगी।

डेली गेट सैयद नासिर जावेद ने कहा कि बाबरपुर सिर्फ एक जिला नहीं बल्कि एक परिवार की तरह है जिसमें हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाती है और उस पर अमल किया जाता है।यदि कोई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में सलाह देता है या बोलता है तो उसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया जाता है।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए हमारी टीम पूरी तरह से मजबूत है।

मीटिंग में दानिश अबरार, के साथ जिला पर्यवेक्षक जितेंद्र बघेल, बाबर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेली गेट नासिर जावेद पांचों बैठक में हुए शामिल हुए.पहली बैठक रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में हुई जिसमें विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व निगम पार्षद, प्रत्याशी शामिल हुए।

दूसरी बैठक सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधायक वीर सिंह और पूर्व निगम पार्षद चौधरी अजीत सिंह शामिल हुए।

तीसरी बैठक गोंडा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड में आयोजित की गई.जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

चौथी बैठक बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के कबीर नगर वार्ड में आयोजित की गई जिस का आयोजन निगम पार्षद हाजी जरीफ ने किया था।

पांचवीं और आखिरी बैठक सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के सीलमपुर वार्ड में हुई जिसमें दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी मतीन अहमद और चारों वार्डों के सभी राजनीतिक और सामाजिक लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।