डीयू में आचार संहिता लागू,एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच मुकाबला, पिछले साल एबीवीपी ने तीन और एनएसयूआई ने एक सीट जीती थी।
नई दिल्ली (नया भारत 24 ब्यूरो) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसु) चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो गई है, दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके के मुताबिक छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर 2024 को होंगे और मतगणना 28 सितंबर को होगी, इसी के साथ डीयू में आचार संहिता भी लागू हो गई है, अगर छात्र लिंगदोह कमेटी, हाई कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी
डीयू की अधिसूचना के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। नामांकन फॉर्म डीयू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रत्याशियों को नामांकन फार्म के साथ 500 रुपे का डिमांड ड्राफ्ट और शपत पात्र विश्वविद्यालय को बॉटनी डिपार्टमेंट में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा , केंद्रीय परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अपने कागजात संबंधित कॉलेजों में जमा करने होंगे।
अधिसूचना के अनुसार सुबह के कॉलेजों में मतदान का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम के कॉलेजों में दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे बजे तक रहेगा।डीयू के चुनाव अधिकारी सत्यपाल सिंह के मुताबिक डूसु के लिए निर्धारित नामांकन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच चुनाव अधिकारी के कार्यालय में रखे सीलबंद बक्से में डालने होंगे।डूसू के संचालन, गठन और छात्र संघ चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और एनजीटी के आदेश को आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
इस बीच विश्वविद्यालय में डूसू के चुनावों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं और विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा नए छात्रों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इन चुनावों में छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधा मुकाबला है। इस बीच, एनएसयूआई और एबीवीपी छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं छात्रों का स्वागत फूलों से किया जा रहा है, इसके अलावा उन्हें उपहार के रूप में चॉकलेट दी जा रही है, सभी प्रशासनिक मुद्दों को हल करने के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं, इसके अलावा सभी छात्रों के लिए कक्षाओं में जाने की बैठक भी शुरू हो गई है।
बता दें कि डुसू के पिछले चुनाव में एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया था और तीन सीटें (अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव) जीती थीं जबकि एनएसयूआई ने एक सीट (उपाध्यक्ष) पर जीत दर्ज की थी।