तिब्बी कांग्रेस से जुड़े सभी डॉक्टर्स और पदाधिकारी लोगों को शिविर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने में पेश पेश रहते है:डॉ. सैयद अहमद खान
नई दिल्ली/जयपुर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान स्टेट एवं रेक्स रेमेडिज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर में यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत 91वें निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सीसीआरयूएम के पूर्व उपनिदेशक एवं ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने किया।
इस मौके पर डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए जो काम ईमानदारी से किया जाता है उसमे खुदा की मदद शामिल होती है तथा उसका फल दीन और दुनियां दोनो में ज़रूर मिलता है।उन्होंने कहा कि ये बात काबिले तारीफ़ है कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस से जुड़े सभी डॉक्टर्स और पदाधिकारी लोगों को शिविर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने में पेश पेश रहते है।हमारा भी यही नज़रिया है कि आप जिस पद पर हों या अपना दवा खाना चलाते हो या किसी निजी कार्यालय में काम करते हो आप जहां भी हों,अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभाएं और हकीम बुकरात द्वारा सिखाई गई नैतिकता का पालन करें।
इस अवसर पर डॉ. महमूद अहसन सिद्दीकी (उप निदेशक यूनानी, राजस्थान सरकार) ने भी संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस और रेक्स रेमेडीज़ प्राइवेट लिमिटेड को बधाई दी और इस अवसर पर मानद सेवाएँ प्रदान करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भी प्रशंसा की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के शिविरों से लोगों में यूनानी चिकित्सा के प्रति जागरुकता पैदा होती है और इसलिए यह सिलसिला जारी रहना चाहिए। राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल प्रो. मुहम्मद आजम अंसारी, डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानावी, प्रो. शाहिद अली खान, प्रो. मुहम्मद सफवान, युवा नेता अलीम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया।
शिविर में निःशुल्क दवा वितरण के साथ-साथ खून की जांच,एक्स-रे, ईसीजी आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में सेवा प्रदान करने वालों में डॉ. परवेज अख्तर वारसी, डॉ. अब्दुल वसी चौधरी, डॉ. जाकिर खान मेवाती, डॉ. रजा अली खान, हाफिज इमरान खान,असरार अहमद उज्जैनी, हकीम आफताब आलम, मुहम्मद इमरान कन्नौजी, प्रो. जियाउल इस्लाम, प्रो. साबिर हुसैन, डॉ. शारिक अली, डॉ. नाज़िया, एज़ाज़ रसूल, डॉ. साइमा खान, डॉ. नाज़ मियाँ ज़ैदी, डॉ. मलिक फैयाज, डॉ. अबू ओबैद, डॉ. रऊफ़ अहमद, डॉ हारून, डॉ. नजमुद्दीन, डॉ. जुबैर अहमद, डॉ. वसीउर्रहमान रहमान, इफत खान और मोहम्मद शोएब शामिल हैं।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सैयद अब्दुल मुजीब ने सभी अतिथियों विशेषकर शिविर को सफल बनाने वालों का शुक्रिया अदा किया।