कांग्रेस नेता गुरचरण सिंह राजू के द्वारा निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन

कैम्प में आंखों के चश्में और विकलांग लोगों को व्हील चेयर भी फ्री उपलब्ध कराई गई,सर्व सम्मान नई दिल्ली के सौजन्य से मोतिया बिंद के ऑपरेशन हेतु रोगियों का चयन भी किया गया

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद गुरचरण सिंह राजू के द्वारा निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन गीता कालोनी 13 ब्लॉक गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर निवास पर किया गया। इस कैम्प में आंखों के चश्में और विकलांग लोगों को व्हील चेयर भी फ्री उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, निगम पार्षद राजू सचदेवा, गीता कालोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जुगल किशोर, दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बब्बर, समाज सेवी विनोद मदान, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी आदि समाज के जिम्मेदार लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस मेगा हैल्थ कैम्प में आंखों के अस्पताल शॉर्प साईट एवं यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं तथा सर्व सम्मान नई दिल्ली के सौजन्य से मोतिया बिंद के ऑपरेशन हेतु रोगियों का चयन भी किया गया।

इस अवसर पर संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारे समाज में अधिकांश लोग बीमार होने पर ही डॉक्टर के पास उपचार के लिए जाते हैं लेकिन इस तरह के फ्री हैल्थ कैम्प में चेकअप से हमें भविष्य में होने वाली बड़ी बीमारी की जानकारी मिल जाती है जिसका हम बीमारी का विकराल रूप लेने से पहले इलाज करा लेते हैं।

गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि वर्तमान समय में डॉक्टर्स की फीस हर व्यक्ति सहन नहीं कर सकता लेकिन इस तरह के हैल्थ कैम्प में काबिल डॉक्टर फ्री चेकअप करते हैं जिससे जरूरतमंद व गरीब लोगों को बहुत फायदा पहुंचता है।

निगम पार्षद राजू सचदेवा ने इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जो रोगी अस्पताल तक जाने में भी अक्षम हैं उनको घर के नजदीक फ्री उपचार उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा इस तरह की सामाजिक संस्थाओं को मेरा नमन है जो समाज की निःस्वार्थ सेवा करती हैं।

सुखविंदर सिंह बब्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प में 400 से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें हड्डियों की जांच, नेत्र रोग, मोतियाबिंद की जांच आदि भी फ्री की गई। चश्में व व्हील चेयर भी वितरित की गईं।