आप पार्टी देश की पहली पार्टी है जिसने अब तक जितने भी वादे जनता से किए है उनको समय पर पूरा किया है: गोपाल राय
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद की हिमायत में कबाड़ी मार्केट गौतम पुरी में एक विशाल महासभा का आयोजन किया गया।जिसमें हज़ारों की संख्या मे लोग शामिल हुए। इस जलसे मे मुख्य अतिथि के रूप में आप के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शिरकत की।
गोपाल राय ने कहा कि आप पार्टी देश की पहली पार्टी है जिसने अब तक जितने भी वादे जनता से किए है उनको समय पर पूरा किया है।आज सीलमपुर विधानसभा के लोगों की इस जलसे में आई भीड़ बता रही है के उनका रुझान किस तरफ है।उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग समझदार है वो जानते है कौन सी पार्टी जनता के लिए काम करती है और कौन सी पार्टी सिर्फ जुमले बाज़ी करती है।उन्होंने कहा कि सीलमपुर विधानसभा से चौधरी ज़ुबैर अहमद जो काम करने का एक अच्छा नज़रिया रखते है।मुझे उम्मीद है कि आप लोग इनको अपना भर पुर प्यार देंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद,सियासी और समाजी कार्यकर्ता सैयद नासिर जावेद,सीलमपुर वार्ड से निगम पार्षद हज्जन शकीला के पति हाजी अफजाल, चौधरी जुबैर अहमद, हाजी लताफत अली,अनिल जैन, मजहर मोहम्मद, कैलाश जैन, सैय्यद नासिर जावेद,अनिल जैन, विश्वनाथ शुक्ला, नदीम अहमद,सोनी,खान, अपर्णा सिंह, रियाजुद्दीन राजू,जावेद अंसारी,हाजी मकसूद जमाल के नाम उल्लेखनीय हैं।