दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने भी हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर भेजी पवित्र चादर
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के मौके पर पारंपरिक चादर भेजी है। यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर शरीफ दरगाह चढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली की सीएम आतिशी और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने भी हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पवित्र चादर भेजी है। अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने अजमेर शरीफ से दिल्ली समेत पूरे देश में आपसी भाईचारे, अमन चैन और तरक्की के लिए कामना की है। यह पवित्र चद्दर मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली स्टेट उर्स कमिटी के अध्यक्ष एफआई इस्माइली के साथ-साथ परवेज़ नूर, एमडी मुस्तफ, इस्लामुद्दीन कासमी, एस.बी वकार भोपाली, मारुफ़ रज़ा मंजीत सिंह मोना आबिद व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दिली मोहब्बत और अकीदत के साथ अजमेर शरीफ रवाना की।
इस अवसर पर खाद्य-आपूर्ति मंत्री व बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने चादर पेश करते हुए अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली और देश भर के लोगों के लिए अमन, शांति और भाईचारा की दुआ मांगी । अरविन्द केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार शांति, सद्भाव और अमन का सन्देश लेकर जाने वाले जायरीनों की सेवा करने में गर्व महसूस करती है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती आज भी देश के लोगों के दिलो-दिमाग में एक खास स्थान रखते हैं। आज भी उनके दर्शन और विचार बड़ी संख्या में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
इमरान हुसैन ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती एक प्रख्यात सूफी संत थे जिनके भक्त और अनुयायी दुनिया के हर देश में मौजूद हैं। हर साल उर्स के दौरान सभी धर्म-संप्रदाय से जुड़े लोग बड़ी संख्या में अजमेर शरीफ में मन्नत मांगने पहुंचते हैं। श्री इमरान हुसैन ने माना कि सूफी-संतों का योगदान न सिर्फ हमारे सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं साथ ही उनके विचार भी अनुकरणीय होते हैं जिसे हम अपने जीवन में उतारते हैं ।
इमरान हुसैन ने यह भी बताया कि दिल्ली की “आप” सरकार देश की पहली सरकार है जिसने उर्स जायरीनों की सुविधा के लिए दिल्ली उर्स कमेटी का गठन किया है। पिछले कई वर्षों से दिल्ली सरकार विशेष रूप से तैयार उर्स ट्रांजिट शिविर में जायरीनों के प्रवास के लिए हर इंतजाम कर रही है और इस साल भी बुराड़ी ग्राउंड के उर्स कैंप में सामान्य शिष्टाचार और प्रयाप्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इमरान हुसैन ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से लगभग अस्सी हजार से एक लाख जायरीन बुराड़ी ग्राउंड के उर्स शिविर में आएंगे। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स में भाग लेने के लिए प्रस्थान करने से पहले जायरीन कुछ दिनों के लिए दिल्ली में प्रवास करते हैं । उर्स शिविर में उपलब्ध सुविधाओं में ठहरने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए शिविर, पीने का पानी, बिजली, जनसुविधाएं, दवाएं, एम्बुलेंस, चिकित्सा सुविधा, लोकल खरीदारी सुविधा, फूड स्टॉल, बस पार्किंग और परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उर्स शिविर में जायरीनों के नमाज़ की उचित व्यवस्था की गयी है। उर्स ट्रांजिट कैंप में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रहने की विशेष व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए गर्म पानी की भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा इस कैंप में महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।