दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा , 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी नतीजे आएंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव सिंगल फेज में होगा। इसके लिए 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव सिंगल फेज में होगा। इसके लिए 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी होगी,नामांकन पत्र जांच की तारीख 18 जनवरी है. वहीं नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी है।

बता दें कि साल 2020 में 6 जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई थी. तब 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी 8 सीटें जीती. वहीं कांग्रेस के हाथ खाली रहे. 2015 के चुनाव में आप ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी को मात्र तीन सीटें मिली थी. कांग्रेस के हाथ तब भी खाली रहे।

2013 में आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकी. इससे पहले 15 सालों तक कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में रही. बीजेपी 25 सालों से अधिक समय से दिल्ली की सत्ता से दूर है।