शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर मुफ्त दवाईयां प्राप्त कीं
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के जरिए यूनानी उपचार जनता के द्वारा मिशन 2025 के तहत 100 वां शिविर मुस्तफाबाद के नेहरू विहार में आयोजित करने के बाद आज 101वां शिविर सूईवालान स्थित समुदाय केंद्र में अल्लामा रफीक ट्रस्ट के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर मुफ्त दवाईयां प्राप्त की। इस अवसर पर यूनानी एंड आयुर्वैदिक तिब्बिया कॉलेज करोल बाग एनएसयूआई के पैनल से सेंट्रल काउंसलर का चुनाव जीतने वाले जैद अहमद का स्वागत भी किया और उन्हें ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस दिल्ली प्रदेश स्टूडेंट विंग का अध्यक्ष भी नियुक्त करने की घोषणा की गई।
इस मौके पर आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ सैयद अहमद खान ने कहा की आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने यूनानी स्वास्थ्य शिविर लगाने का फैसला लिया था। उन्होंने बताया कि आज यहां पर 101 वां शिविर लगाया गया है जहां पर बड़ी तादाद में लोगों ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और मुफ्त दवाएं प्राप्त की हैं। उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के कोने कोने में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं खास तौर से वहां पर जहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। लोगों को उनके घर के करीब स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा यह मिशन निरंतर जारी रहेगा।
शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ सैयद अहमद खान के अलावा डॉ हबीबुल्लाह सीएमओ यूनानी दिल्ली सरकार , डॉ जाकिरउद्दीन, डॉ शकील अहमद मेरठी, डॉ संजय ढींगरा, डॉ शकील अहमद हापुडी , डॉ मिर्जा आसिफ बैग, डॉ अब्दुल मजीद, डॉ अतहर महमूद, डॉ एहसान अहमद सिद्दीकी, डॉ फैजान अहमद सिद्दीकी, डॉ उजैर अहमद बकाई, डॉ फहीम मलिक, हकीम आफताब आलम, हकीम मुर्तजा देहलवी, इसरार अहमद कन्नौजी, मोहम्मद ओवैस सैयद एजाज हुसैन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अल्लामा रफीक ट्रस्ट के महासचिव और कैंप के संयोजक मास्टर मकसूद अहमद ने इस मौके पर उपस्थित डॉक्टरों का धन्यवाद किया और कहा कि यह कैंप काफी सफल रहा। क्षेत्र के लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया है। शिविर को सफल बनाने में अब्दुल्ला मकसूद, उबैद अहमद फरजाना बेगम आयशा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।