जनता को हम सबके नेता केजरीवाल पर पूरा भरोसा है, यही कारण है कि बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं अपना पंजीकरण करा रहे हैं: चौधरी जुबैर अहमद
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के चारों वार्डों में आम आदमी पार्टी द्वारा महिला सम्मान राशि योजना और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन के शिविर 23 दिसंबर से लगातार चल रहे हैं। इन शिविरों में महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक पूरे उत्साह के साथ अपना पंजीकरण करा रहे हैं। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लगभग 32000 पंजीकरण हो चुके हैं,तथा अभी भी महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ लगी हुई है अपना रजिस्ट्रेशन करा रही है।
पूरे सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में इसका अच्छा असर देखने को मिल रहा है।इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, ताकि महिलाओं और बुजुर्गों को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो।पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद और चौहान बांगर वार्ड से निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबैर महिलाओं और बुजुर्गों को पंजीकरण कराने और उन्हें लाभ पहुंचाने की दिशा में मदद कर रही हैं।
इस मौके पर चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने जनता से किए गए सभी वादे समय पर पूरे किए हैं और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी जो योजनाएं लाती है दूसरी राजनीतिक पार्टियां उसका विरोध करती है और चाहती है इसका लाभ लोगों न मिले, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है उनको हम सबके नेता अरविंद केजरीवाल जी पर पूरा भरोसा है, इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण करा रही हैं।
निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी ज़ुबैर ने कहा कि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के फॉर्म पूरी संतुष्टि के साथ भरे जा रहे हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि उनके नाम आदि ठीक से भरे जा रहे हैं या नहीं,लोगों की सेवा करना और उनको फायदा पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता है।सियासी और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नासिर जावेद ने कहा कि दिल्ली में लोगों को लाभ पहुंचाने और काम करने के लिए राजनीति में आये पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के विजन के तहत आज सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में फॉर्म भरने का काम तेज़ी से किया जा रहा है और शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सीलमपुर विधानसभा सभा के लोगों को आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा है और वे जानते हैं कि उनके साथ हमेशा से खड़े रहने वालों को ही अपना नेता बनाएंगे।
पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में सैयद नासिर जावेद, रियाजुद्दीन राजू, अनिल जैन, मजहर मुहम्मद, मुहम्मद नदीम , शफीक खान मीनू, जफर चौधरी, खालिद खान, मेहबूब खान, अरशद जावेद, अली मुकर्रम खान, अफसर खान, नदीम अहमद,शादाब हसन, सलमान पठान, जावेद अंसारी, राव नावेद, जमील मलिक, मुकीम भाई, आदिल सलमानी, साजिद अली चौधरी, अख्तर खान, उमेश शर्मा, मकसूद जमाल, हाजी शकील, मशकूर आलम समेत अन्य लोग शिविर की कमान संभाले हुए है।