प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आसिम अहमद खान का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है, उनके आने से पार्टी मजबूत होगी और आसिम अहमद खान अल्पसंख्यकों की आवाज बनेंगे।
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो) दिल्ली सरकार के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और प्रदेश प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने आसिम अहमद खान को कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर पर्यवेक्षक दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डेनी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद आसिम अहमद खान अब मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार भी बन गए हैं और संभव है कि आने वाली प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम भी शामिल हो सकता है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आसिम अहमद खान का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है, उनके आने से पार्टी मजबूत होगी और आसिम अहमद खान अल्पसंख्यकों की आवाज बनेंगे।कांग्रेस में शामिल होने के बाद आसिम अहमद खान ने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि आसिम अहमद खान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर साल 2015 में मटिया महल विधान सभा क्षेत्र से उस समय कांग्रेस के टिकट पर शोएब इकबाल को हराकर एक परंपरा को खत्म किया था ,क्योंकि मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के गठन के समय 1993 से 2013 तक शोएब इकबाल विधानसभा सदस्य चुने गए थे।
साल 2015 में वह आम आदमी पार्टी सरकार में खाद्य और आपूर्ति और वन मंत्री थे, जिसके बाद भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा, हालांकि बाद में सीबीआई जांच में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में शोएब इकबाल कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिसके बाद पार्टी ने आसिम अहमद खान को मटिया महल से दोबारा टिकट न देकर शोएब इकबाल को अपना उम्मीदवार बनाया, वहीं आसिम अहमद खान ने चुनाव में भाग नहीं लिया और शोएब इकबाल विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए। विधानसभा चुनाव 2025 में आसिम अहमद खान को अगर मटिया महल से कांग्रेस का टिकट मिलता है तो शोएब इकबाल के बेटे और पूर्व उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे।