आप से इस्तीफा देने के बाद सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान कांग्रेस में शामिल हुए

सीलमपुर विधानसभा से अब्दुल रहमान को कांग्रेस का टिकट मिलना लगभग तय

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए है। कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी काजी निज़ामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अब्दुल रहमान को पार्टी का पटका पहना कर कांग्रेस में स्वागत किया है। इससे पहले अब्दुल रहमान ने इंटरनेट मीडिया साइट पर एक पोस्ट लिखकर आप से इस्तीफे की घोषणा की थी और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा था।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अब्दुल रहमान का टिकट काटकर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सीलमपुर के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद को सीलमपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था , जिसके बाद वो पार्टी से नाराज थे, उन्होंने उस समय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था और ऐसी अटकलें थीं कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी की मुख्य सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे।

चौधरी जुबैर अहमद को टिकट मिलने के बाद अब्दुल रहमान ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलना भी शुरू कर दिया था और आज वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं ।याद रहे कि इससे पहले आप’ नेता और पूर्व विधायक हाजी इशराक खान भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे, हालांकि सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से अब अब्दुल रहमान का टिकट कांग्रेस से लगभग तय माना जा रहा है।

इससे पहले पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में अब्दुल रहमान ने लिखा था कि म सीलमपुर विधानसभा का विधायक अब्दुल रहमान, आज भारी मन से आम आदमी पार्टी की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला ले रहा हूं. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में मुसलमानों और अन्य वंचित वर्गों की जिस तरह उपेक्षा की गई है, उसे देखना मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया है।