मजलिस ने जेल में बंद पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से दिया टिकट

ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगे भड़कने का आरोप है, जिसके बाद “आप” ने उन्हें पार्टी से निकल दिया था

इंटरनेट मीडिया पर मजलिस के फैसला का स्वागत कर रहे है लोग जबकि राजनीतिक विशेषज्ञ त्रिकोणीय मुकाबले का अनुमान लगा रहे हैं।

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस एतिहाद उल मुस्लिमीन(एमआईएमआईएम) ने पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। गौरतलब है कि ताहिर हुसैन पर साल 2020 के फरवरी में हुए दिल्ली दंगों को भड़काने का आरोप है और वो 5 साल से जेल में बंद हैं, वह 2017 में आम आमदी पार्टी के टिकट से पार्षद चुने गए थे, दिल्ली दंगों का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकल दिया था।

आज ताहिर हुसैन को परिवार ने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की है ,असदुद्दीन ओवैसी ने इंटरनेट मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि निगम पार्षद ताहिर हुसैन एमआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं , आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

बता दें कि मुस्तफाबाद विधान सभा दिल्ली विधान सभा चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है, कल आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक हाजी युनुस का टिकट काट कर आजादपुर मंडी के अध्यक्ष आदिल अहमद खान को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस से मुस्तफाबाद से पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे अली मेहदी तैयारी कर रहे है जल्द उनको कांग्रेस से टिकट पक्का हो जाएगा। यहां मजलिस के आने से मुक़ाबला दिलचस्प होजाएगा , क्योंकि जमना पार में लोगो में आज भी कहीं ना कही दिल्ली दंगों को लेकर रोष है, जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी को नुकसान और और मजलिस को फायदा हो सकता है।

इंटरनेट मीडिया पर मजलिस द्वारा ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिए जाने के फैसला का आम जनता स्वागत कर रही है और लोगों से दूसरी पार्टियों को सबक सिखाने के लिए ताहिर हुसैन को कामयाब बनाने की अपील की जा रही है।वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक विशेषज्ञ मुस्तफाबाद में मजलिस को एंट्री पर ये चिंता जाहिर कर रहे है , मुस्तफाबाद में मुक़ाबला त्रिकोणीय हो सकता है, जिसका फायदा बीजेपी को मि सकता है।