बैठक में जनवरी 2025 से दिसंबर 2026 तक अगले दो वर्षों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क) फेडरेशन ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज टीचर्स एसोसिएशन (एफइडीसीयूटीए) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक की, जिसमें जनवरी 2025 से दिसंबर 2026 तक अगले दो वर्षों के लिए इसके सचिवालय के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
इस बैठक में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (एएमयूटीए), असम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (एयूटीए), एसोसिएशन ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान एम्प्लॉइज (सीयूआरयू,ए), सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात टीचर्स एसोसिएशन (सीवीजीटीए), दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डीएटीए), जामिया टीचर्स एसोसिएशन (जेटीए), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (आईजीएनओयूटीए ), जवाहरलाल नेहरू टीचर्स एसोसिएशन (जेएयूटीए), मणिपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (एमयूटीए), मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन(एमए एनयूयूटीए) विश्व भारती यूनिवर्सिटी फैकल्टी एसोसिएशन (वीबीयूएफए) के अधिकारियों ने भाग लिया।
निम्नलिखित को 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 की अवधि के लिए एफइडीसीयूटीए के पदाधिकारियों के रूप में चुना गया है।
अध्यक्ष के लिए प्रो. मोसमी बासु(अध्यक्ष, जेएनयूटीए), उपाध्यक्ष प्रो. देवाशीष सेनगुप्ता (अध्यक्ष, एयूटीए) और डॉ. शबाना केसर ( अध्यक्ष, एमएएनयूयूटीए) सचिव के लिए डॉ. अनिल मीना(सचिव, डीयूटीए), संयुक्त सचिव के लिए डॉ. मुज़म्मिल हुसैन (महासचिव सीयूआरयू , ए)और कोषाध्यक्ष के लिए प्रो. माजिद जमील (अध्यक्ष, जटीए)को चुना गया है।