राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने अक्षय लाकड़ा को नियुक्ति पत्र सौंपा ,अक्षय लाकड़ा ने दिल्ली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क) कांग्रेस नेता अक्षय लाकड़ा को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, यह जानकारी आज शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने अक्षय लाकड़ा का नियुक्ति पत्र जारी करते हुए दी है । गौरतलब है कि अक्षय लाकड़ा ने दिल्ली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र में कहा है कि मैं आपको तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर रहा हूं. भारतीय युवा कांग्रेस को यह आश्वासन देते हुए खुशी हो रही है कि आप संगठन को और मजबूत करने के लिए अपना पूरा समय और ऊर्जा समर्पित करेंगे।
अक्षय लाकड़ा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा और कांग्रेस की सोच पर चलते हुए देश की जनता के हित में काम करूंगा।