आप’ के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश और वरिष्ठ नेता अमानतुल्लाह खान के निमंत्रण पर सिविल लाइन्स के ओबेरॉय होटल में एक अहम आपात बैठक में चौधरी जुबैर अहमद को सफल बनाने का संकल्प।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क) सीलमपुर में वर्षों पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अब खत्म हो गई है, सीलमपुर से हज्जन शकीला अफजाल के पति और सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अफजाल ने सीलमपुर से आम आदमी पार्टी “आप”के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद को समर्थन देने की घोषणा की है , उधर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से “आप” के टिकट के दावेदारों में शामिल चौधरी लताफत अली ने भी चौधरी जुबैर अहमद का समर्थन करेंगे।
‘आप’ के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश और वरिष्ठ नेता अमानतुल्लाह खान के निमंत्रण पर सिविल लाइन्स के ओबेरॉय होटल में एक अहम आपात बैठक हुई, जिसमें सीलमपुर से पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, सीलमपुर से प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद, हाजी अफजाल, हज्जन शकीला अफजाल, चौधरी लताफत अली मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी आप नेताओं ने आपसी मतभेद खत्म कर चुनाव में चौधरी जुबैर अहमद को समर्थन देने की घोषणा की।
संवाददाता से बात करते हुए चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि हम सब ‘आप’ का हिस्सा हैं, इसलिए आज हमने अपने आपसी मतभेद खत्म कर लिए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में चौधरी जुबैर अहमद को सफल बनाने का संकल्प लिया है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रगति की मिसाल है और हम इस बार भी दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं।
बता दें कि सीलमपुर से मौजूदा ‘आप’ विधायक अब्दुल रहमान ने चौधरी जुबैर अहमद के ‘आप’ में शामिल होने पर नाराजगी जताई थी, उन्होंने पार्टी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।अब जब ज़ुबैर को’आप’ से टिकट मिल गया है तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल और पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है, जिससे साफ है कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो किसी दूसरी पार्टी या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।