सात साल बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया संयुक्त सचिव पद पर भी जीत हासिल की, एबीवीपी की उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत ।
रौनक खत्री अध्यक्ष, भानु प्रताप सिंह उपाध्यक्ष,मित्रविन्दा कर्णवाल सचिव और लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव चुने गए
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)दो महीने की देरी के बाद आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है, नतीजों कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल की है।गौरतलब है कि सात साल के लंबे इंतजार के बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद जीता है, जिससे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वहीं (एबीवीपी) ने उपाध्यक्ष और सचिव पर जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि छात्रों ने डूसू में छात्र प्रतिनिधित्व चुनने के लिए 27 सितंबर को मतदान किया था, जिसकी गिनती 28 सितंबर को होनी थी, लेकिन विज्ञापन सामग्री को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि विज्ञापन सामग्री की सफाई के बाद नतीजों का ऐलान होगा, सफाई के बाद वोटों की गिनती आज सुबह 8:30 बजे विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुरू हुई।
अंतिम परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए 50689 मतों में से 20207 मत लेकर एनएसयूआई के रौनक खत्री विजेता रहे जबकि 18868 मत लेकर एबीवीपी के ऋषभ चौधरी दूसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए कुल प्राप्त 50918 मतों में से 24166 मत प्राप्त करके एबीवीपी के भानुप्रताप सिंह विजेता रहे जबकि 15404 मत प्राप्त करके एनएसयूआई के यश नांदल दूसरे स्थान पर रहे।
सचिव पद पर कुल प्राप्त 50874 मतों में से 16703 मत प्राप्त करके एबीवीपी की मित्रविन्दा कर्णवाल विजेता रही जबकि 15236 मत प्राप्त करके एनएसयूआई की नम्रता जेफ दूसरे स्थान पर रही। संयुक्त सचिव पद पर डले कुल 50977 मतों में से 21975 मत प्राप्त करके एनएसयूआई के लोकेश चौधरी विजेता रहे जबकि 15249 मत प्राप्त करके एबीवीपी अमन कपासिया दूसरे स्थान पर रहे।
डूसू चुनाव 2024-25 के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5, सचिव पद के लिए 4 और संयुक्त सचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान के लिए प्राप्त कुल 50689 मतों में से अनिकेत मांडके को कुल 2028, बदी उ ज़मान को 844, पिंकी को 854, ऋषभ चौधरी को 18868, रौनक खत्री को 20207, सावी गुप्ता को 2695, शीतल को 407 और शिवम मौर्य को 880 मत प्राप्त हुए।
उ
उपाध्यक्ष पद के लिए प्राप्त कुल 50918 मतों का विस्तृत विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि आयुष मंडल को कुल 3650, बनश्री दास को 2339, भानु प्रताप सिंह को 24166, रोविन सिंह को 948, यश नांदल को 15404 और नोटा को 4411 मत प्राप्त हुए।
प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि सचिव पद पर कुल 50874 मत प्राप्त हुए थे जिनमें से आदित्यन एमए को 3358, मित्रविन्दा कर्णवाल को 16703, नम्रता जेफ को 15236 और स्नेहा अग्रवाल को कुल 8806 मत प्राप्त हुए। 6771 विद्यार्थियों से सचिव पद पर नोटा को मतदान किया।
उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 50977 मत प्राप्त हुए थे जिनमें से अमन कपासिया को कुल 15249, अनामिका के को 5676, अंजना सुकुमारन को 2417, लोकेश चौधरी को 21975 और नोटा को 5660 मत प्राप्त हुए।