डा अंकिता चतुर्वेदी ने बताया किभीष्म क्यूब’ में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा से जुड़ी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा या देखभाल सुनिश्चित करने वाली दवाइयां और उपकरण शामिल हैं।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)भारत मंडपम में 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का ‘वन हेल्थ’ मंडप शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और मोदी सरकार कि उपलब्धियों को दर्शा रहा है.आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के काम आने वाला भीष्म क्यूब लोगों का ध्यान का केंद्र बना हुआ है.मंडप में भीष्म क्यूब कि जानकारी देते हुए डा अंकिता चतुर्वेदी ने बताया कि भीष्म क्यूब्स कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल मेडिकल यूनिट हैं, जिन्हें आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के लिए बनाया गया है। भीष्म क्यूब में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा स्थितियों के लिए प्राथमिक देखभाल से जुड़ी दवाइयां और उपकरण शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ‘भीष्म क्यूब’ में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा से जुड़ी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा या देखभाल सुनिश्चित करने वाली दवाइयां और उपकरण शामिल हैं। इसमें बुनियादी ऑपरेशन कक्ष के लिए सर्जिकल उपकरण भी शामिल हैं जो प्रति दिन 10-15 बुनियादी सर्जरी सुनिश्चित कर सकते हैं। ‘भीष्म क्यूब’ में तरह-तरह की आपातकालीन चिकित्सीय हालत जैसे कि आघात लगने, रक्तस्राव होने, जल जाने, फ्रैक्चर होने, इत्यादि के लगभग 200 मरीजों का इलाज करने की क्षमता है। इसमें सीमित मात्रा में अपनी जरूरत की बिजली और ऑक्सीजन भी उत्पन्न हो सकती है।
भीष्म क्यूब कि अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों रूस यूक्रेन युद्ध के बिच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन सरकार को चार ‘भीष्म क्यूब्स’ दिए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति महामहिम वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मानवीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया था।भीष्म क्यूब्स से घायलों के शीघ्र उपचार में काफी मदद मिलती है.आपदा में भी ये काफी मददगार साबित होगा