एएमपी, जामिया हमदर्द और हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी करेंगे जॉब मेला का संयुक्त आयोजन

दिल्ली की जामिया हमदर्द में 30 नवंबर को लगेगा फ्री एंट्री मेगा जॉब फेयर: फारूक सिद्दीकी

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)दक्षिणी दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में शनिवार, 30 नवंबर को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) अपना 99वां मेगा जॉब फेयर आयोजित करेगी। यह जॉब फेयर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी और हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर लगाया जाएगा।

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएमपी के नेशनल हेड कोऑर्डिनेशन फारूक सिद्दीकी, हमदर्द सोसाइटी के शौकत मुफ्ती, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मंजू चुगानी, प्रोफेसर आबेदीन और प्रोफेसर फरहत बशीर ने इस जॉब फेयर के बारे में जानकारी दी।

फारूक सिद्दीकी ने बताया कि यह एएमपी का 99वां मेगा जॉब फेयर है। उन्होंने बताया कि एएमपी ने देशभर में अब तक 670 से ज्यादा फ्री जॉब ड्राइव भी आयोजित की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 5 सालों से एएमपी, हमदर्द के साथ मिलकर दिल्ली और श्रीनगर, औरंगाबाद जैसे शहरों में मेगा जॉब फेयर आयोजित करता आ रहा है। इन जॉब फेयर के जरिए हजारों युवाओं को नौकरी मिली है।

फारूक सिद्दीकी ने एएमपी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन पिछले 17 सालों से समाज और देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। एएमपी मुख्य रूप से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करता है। देशभर में इसके 200 से ज्यादा चैप्टर हैं, और हजारों प्रोफेशनल्स इससे जुड़े हुए हैं, जो अपनी सेवाएं मुफ्त में देते हैं।

उन्होंने बताया कि 30 नवंबर के जॉब फेयर में अब तक 60 कंपनियों ने हिस्सा लेने की पुष्टि की है और 8000 से ज्यादा नौकरियां ऑफर की हैं। फारूक सिद्दीकी को उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक 100 कंपनियां शामिल होंगी और 12 से 15 हजार नौकरियां ऑफर करेंगी। जॉब फेयर में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को मौके पर ही नौकरी का ऑफर दिया जाएगा।

हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के शौकत मुफ्ती ने हमदर्द सॉसाइटी के 50 सालों के काम को साझा किया और रोजगार के क्षेत्र में एएमपी के सहयोग की सराहना की। उन्होंने पिछले 10 जॉब फेयर की भी जानकारी दी।

प्रोफेसर आबेदीन और प्रोफेसर फरहत बशीर ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन प्रोफेसर मंजू चुगानी ने किया। आखिर में सभी वक्ताओं ने मीडिया से अनुरोध किया कि इस जॉब फेयर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा सकें।