चौहान बांगर वार्ड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

पुरे सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार की तरह है, उनकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है:चौधरी जुबैर अहमद

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के चैहान बांगर वार्ड 227 में डॉ. श्रॉफ चैरिटेबल आई हॉस्पिटल करोल बाग ने चौधरी जुबैर अहमद के कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।शिविर के आयोजक डॉ. नाइफ खान एवं समन्वयक मुज्ज़मिल ने बताया कि आज के शिविर में लगभग 176 लोगों ने निःशुल्क नेत्र जांच कराई, इन 176 मरीजों में से 60 को मोतियाबिंद पाया गया है, जिनका इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के नेता चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि आंखें इश्वर की सबसे बड़ी नेमतों में से एक हैं.जिन का ख्याल रखना हम सब की ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब हमने पहले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था, तो क्षेत्र के लोगों ने मांग की थी कि नेत्र जाँच शिविर भी लगाया जाना चाहिए, जिस को देखते हुए आज शिविर लगाया गया है.उन्होंने बताया कि जिन लोगों की आँखों का आपरेशन होना है इनकी 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक निःशुल्क टेस्ट किए जाएंगे.चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार की तरह है, उनकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है और आगे भी मैं इसी तरह जनता को लाभ पहुंचाता रहूंगा।

चौहान बांगर वार्ड से निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबैर अहमद ने बताया कि लोगों को चिकित्सा लाभ दिलाने के लिए आज यह शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं ने अपनी आंखों की जांच करायी है. उन्होंने कहा कि जीवन में आंखों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और इन्हें स्वस्थ तभी रखा जा सकता है, जब हमें समय-समय पर इनकी जांच कराते रहे। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए लगातार काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

सैयद नासिर जावेद ने कहा कि आज चौहान बांगर वार्ड में आयोजित नेत्र जाँच शिविर में सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाको से आए लोगों ने शिविर में आकर अपनी आंखों की जांच करायी, लोगों ने कहा कि ऐसे शिविर लगते रहने चाहिए ताकि लोगों को लाभ मिलता रहे. उन्होंने कहा कि चौधरी जुबैर अहमद में सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है, वह भविष्य में ऐसे और शिविर लगाने का काम करेंगे। इस अवसर पर सैयद नासिर जावेद, राव नावेद, जरार अहमद, शादाब हसन, असलम मलिक, नदीम राईन, मकसूद जमाल, आशीष शर्मा, खालिद खान, साजिद अली चौधरी ने शिविर को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।