कांति नगर में लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर का उद्घाटन

हमारा लक्ष्य है कि मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का इलाज मिले, जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं: डॉ. हिना अख्तर 

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल नहीं रख पाता है, कुछ लोग अपनी बीमारी का इलाज कराने में लापरवाही करते हैं क्योंकि उनके पास पैसो की कमी होती है,लोगों को बेहतर इलाज मुहय्या कराने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कांतिनगर में लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया गया है.कांति नगर क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां अधिकांश मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं, उन्हें अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर की शुरुआत की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

ये विचार डॉ हिना अख्तर ने पूर्वी दिल्ली के कांति नगर में लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर लिमरा क्योर फाउंडेशन के तहत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा. हमारा उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का इलाज उपलब्ध कराना है, जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

डॉ.हिना ने कहा कि हमारा मेडिकल सेंटर विभिन्न बीमारियों और आपातकालीन स्थितियों के इलाज की क्षमता रखता है तथा सभी डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं।यहां मरीजों की देखभाल, इलाज, सर्जरी और ओपीडी सेवाओं के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा और सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।

दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चैरमैन डॉ. परवेज मियां ने कहा कि कांति नगर इलाका आपसी भाईचारे का इलाका है और यहां के लोग जनसेवा में काफी सक्रिय हैं. आज लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर के उद्घाटन पर मैं सेंटर के सभी लोगों को बधाई देता हूं और विशेष रूप से डॉ. हिना अख्तर को जो हमेशा लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान कराने में लगातार काम कर रही है।

डॉ. जॉर्ज बेक ने कहा कि जिस तरह से आज बीमारियां बढ़ रही हैं, नए मेडिकल सेंटर खुलने से उन पर नियंत्रण भी किया जा रहा है।कांति नगर इलाके में ऐसे चैरिटेबल मेडिकल सेंटर की सख्त जरूरत थी।

बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं निगम पार्षद हाजी जरीफ ने कहा कि महंगाई के दौर में लोगों को संपूर्ण एवं बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना सबसे बड़ी सेवा है।

निगम पार्षद हाजी समीर मंसूरी और सेंटर के मालिक दीपू चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम अक्सर देखते हैं कि लोग मदद के तौर पर राशन आदि बांटते हैं लेकिन हमें यह भी देखने की जरूरत है कि लोगों को कम खर्च के साथ-साथ बेहतर इलाज कैसे मिले इसी दिशा में आज पहल करते हुए कांतिनगर में लिमरा चैरिटेबल मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया गया है।

मुहम्मद रिजवान और डॉ. फिरोज मलिक ने कहा कि समाज सेवा में सक्रिय लोग चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ रहे है और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर इलाज दिलाने का काम कर रहे है ।