बाबरपुर ज़िला के अधिकांश युवा कांग्रेस पार्टी की ओर आशा की नज़रों से देख रहे हैं: फैज़ान क़ुरैशी
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)पिछले दिनों युवा कांग्रेस के चुनावों की घोषणा हो चुकी है,इस बार के चुनाव में अधिकतर वो नौजवान कामयाब हुए है जो कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहते है साथ ही सक्रिय रूप से पार्टी के लिए पेश पेश रहते है,जिनमें से एक नाम सीलमपुर विधानसभा से फैजान कुरैशी का है।
फैज़ान कुरैशी ने युवा कांग्रेस के चुनाव में बाबरपुर जिला से महासचिव का चुनाव भारी मतों से जीता है .फैजान कुरेशी ने इस चुनाव में 6578 वोटों से जीत हासिल की है, गौरतलब है कि बाबरपुर जिला कांग्रेस पार्टी का सबसे मजबूत जिला है और इस ज़िला में सबसे ज्यादा युवाओ का झुकाव कांग्रेस पार्टी की तरफ हैं. बाबरपुर जिला युवा कांग्रेस के महासचिव का चुनाव जीतने के बाद फैजान कुरेशी को चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं।
अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए फैजान कुरैशी ने कहा कि बाबरपुर ज़िला के ज्यादातर युवा कांग्रेस पार्टी को आशा की नजरों से देख रहे हैं. फैजान कुरेशी ने कहा कि मुझे 6578 वोट मिले हैं जिसके लिए मैं बाबरपुर जिले की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास किया और मुझे सफलता दिलाई। उन्होंने कहा कि यूथ चुनाव के बाद यूथ कांग्रेस के सभी साथियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है, जिसका परिणाम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
फैज़ान क़ुरैशी ने सीलमपुर विधानसभा की राजनीती के बरे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस न केवल एक राजनीतिक पार्टी है बल्कि एक विचारधारा का नाम है जो हर समाज के विकास के बरे में सोचती है,तथा जो लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं उन्हें सीलमपुर की जनता दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज़रूर सबक सिखाएगी.चूँकि युवा कांग्रेस के साथ है और उसपर भरोसा रखते है .