सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं: चौधरी जुबैर अहमद

हसन दानियाल उर्फ अबूजर बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोनीत

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के विचारों को क्रियान्वित करके लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने और नये चेहरों को मौका देने का सिलसिला कायम हुआ है, उसी प्रकार प्रदेश और जिला इकाईयों में कांग्रेस में काम करते हुए पूरी तरह से आगे आने और राजनीति में शामिल होने की एक लहर चल पड़ी है।आज बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद और और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद की उपस्थिति में हसन दानियाल उर्फ अबुजर को बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि किसी भी देश और समाज की सबसे मूल्यवान पूंजी उसके युवा होते हैं और उनके कंधों पर बेहतर भविष्य बनाने की बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं.उन्होंने कहा कि अगर किसी भी संगठन को बेहतर तरीके से चलाना है तो उसमें युवाओं का होना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि हम सबके नेता राहुल गांधी जी युवाओं की बेहतरी और उनके भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं।

जुबैर अहमद ने कहा कि हर जगह की तरह सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में भी युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.आज बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी में ऐसे पढ़े-लिखे युवाओं को शामिल किया जा रहा है जो न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाएंगे बल्कि पूरे जोश के साथ काम करेंगे.इसी कड़ी में आज हसन दानियाल उर्फ अबूजर बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोनीत किया गया है।

पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि देश के विकास में कांग्रेस पार्टी की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। जब हम कांग्रेस के विकास मॉडल को देखते हैं तो पाते हैं कि भारत में हरित क्रांति से लेकर आईटी क्रांति तक सब कुछ कांग्रेस पार्टी की देंन है। आज तेजी से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने युवाओं को अपने भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है और वह समझ चुके हैं कि केवल कांग्रेस पार्टी ही उन्हें रोजगार दिला सकती है और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।हसन दानियाल ने कहा कि वह शुरू से ही कांग्रेस में हैं लेकिन अब जिला अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अच्छे ढंग से निभाएंगे और दोगुनी मेहनत से काम करेंगे।

डेली गेट सैयद नासिर जावेद ने कहा कि जब से चौधरी जुबैर अहमद ने बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की कमान संभाली है, तब से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जो कांग्रेस के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन और युवाओं की कड़ी मेहनत के कारण ही कांग्रेस की सबसे अधिक सदस्यता भी इसी जिले में हुई है।

इस अवसर पर हाजी सफदर, हाजी नकी अब्बास, बाबू भाई, हाजी शेर मुहम्मद, सादिक ज़ामिन, सैयद नासिर जावेद, जावेद बर्की, हैदर अब्बास, रियाजुद्दीन राजू, वली भाई, सज्जाद भाई, नासिर भाई समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.